Last Updated:October 31, 2025, 13:40 IST
AISSEE 2026 Date: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा जनवरी 2026 में होगी. जिन बच्चों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे एग्जाम पैटर्न और सिलेबस समझकर इसकी तैयारी शुरू कर सकते हैं.
 AISSEE 2026 Date: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा जनवरी में होगी
AISSEE 2026 Date: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा जनवरी में होगीनई दिल्ली (AISSEE 2026 Date). अगर आपके दिल में देश सेवा का जज्बा है और आप चाहते हैं कि आपका बच्चा सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित न रहे, बल्कि फौज की वर्दी पहनने लायक आत्मविश्वास और अनुशासन भी सीखे तो सैनिक स्कूल सही जगह है. यह सिर्फ शैक्षणिक संस्थान नहीं, बल्कि एक ऐसी नर्सरी है, जहां देश के भविष्य के जांबाज अधिकारी तैयार होते हैं. सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी है. अब यह परीक्षा जनवरी 2026 में होगी.
एनटीए ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) 2024-25 के लिए एडमिशन की डेट्स घोषित कर दी हैं. इसके साथ ही लाखों उम्मीदवारों के लिए काउंटडाउन भी शुरू हो गया है. देशभर के सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2026 को होगी. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2026 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.nic.in/sainik-school-society पर चेक कर सकते हैं.
AISSEE 2025: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा टाइमलाइन और आवेदन प्रक्रिया
सैनिक स्कूल में एडमिशन के इच्छुक स्टूडेंट्स और अभिभावक इन जरूरी डेट्स को नोट कर लें:
आवेदन की अंतिम तिथि: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब उम्मीदवार 09 नवंबर 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन फॉर्म में सुधार: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 फॉर्म में कोई गलती होने पर 12 से 14 नवंबर 2025 के बीच उसमें सुधार कर सकते हैं.
प्रवेश परीक्षा (AISSEE) की तिथि: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 18 जनवरी 2026 (रविवार) को आयोजित किया जाएगा.
Sainik School Eligibility Criteria: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा दो क्लासेस में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है:
1. कक्षा 6 के लिए पात्रता: एडमिशन के समय छात्र की आयु (आमतौर पर 31 मार्च तक) 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यह परीक्षा देशभर के 33 सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
2. कक्षा 9 के लिए पात्रता: छात्र की आयु प्रवेश के समय 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए और छात्र ने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 8 उत्तीर्ण कर ली हो या उसमें पढ़ रहा हो.
Sainik School Exam Pattern: सैनिक स्कूल परीक्षा पैटर्न 2026
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा ओएमआर शीट पर पेन और पेपर मोड में ऑफलाइन आयोजित होगी. देशभर के लगभग 190 शहरों में इसके लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाएंगे. सैनिक स्कूल कक्षा 6 की परीक्षा कुल 150 मिनट की होगी. इसमें 125 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह पेपर 300 अंकों का होगा. इसमें भाषा विषय से 50 अंकों के 25 प्रश्न, गणित से 150 अंकों के 50 प्रश्न, इंटेलिजेंस सेक्शन से 50 अंकों के 25 प्रश्न और सामान्य ज्ञान से 50 अंकों के 25 प्रश्न रहेंगे. यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित 13 भाषाओं में होगी.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
October 31, 2025, 13:40 IST

 11 hours ago
                        11 hours ago
                     
 
 
        ) 
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        