Last Updated:October 27, 2025, 14:50 IST
Sainik School Admission: सैनिक स्कूल का नाम देश के टॉप सरकारी स्कूलों में लिया जाता है. सैनिक स्कूल क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी है.
Sainik School Admission: प्रवेश परीक्षा पास करके ही सैनिक स्कूल में एडमिशन मिल सकता हैनई दिल्ली (Sainik School Admission). क्या आप जानते हैं कि आपके बच्चे का फौज में अफसर बनने का सपना एक खास स्कूल के दरवाजे से शुरू होता है? सैनिक स्कूल- यह नाम सिर्फ एक संस्था का नहीं है, बल्कि कठोर अनुशासन, शानदार ट्रेनिंग और गर्व से भरी वर्दी का वादा है. ये स्कूल सीधे-सीधे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में प्रवेश के लिए बच्चों को छठी कक्षा से ही तैयार करते हैं. हर साल देश के कोने-कोने से लाखों बच्चे इस स्कूल की बस पकड़ने की दौड़ में शामिल होते हैं.
सैनिक स्कूल में एडमिशन किसी सीक्रेट कोड को क्रैक करने जैसा है, जिसे AISSEE (अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा) कहते हैं. यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोजित करती है. इसमें चेक किया जाता है कि आपका बच्चा सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि दिमागी और शारीरिक रूप से भी कितना मजबूत है. अगर आप अपने बच्चे का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो जानिए सैनिक स्कूल में सिलेक्शन कैसे होता है और प्रवेश परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए.
सैनिक स्कूल में एडमिशन कैसे होता है?
सैनिक स्कूल में एडमिशन मुख्य रूप से कक्षा 6 और कक्षा 9 में होता है. सैनिक स्कूल की पूरी चयन प्रक्रिया इन 2 चरणों में बंटी हुई है:
1. लिखित प्रवेश परीक्षा (AISSEE)
यह चयन का पहला और सबसे महत्वपूर्ण चरण है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है.
पेपर पैटर्न:
कक्षा 6: इसमें गणित, सामान्य ज्ञान, भाषा (हिंदी/अंग्रेजी/क्षेत्रीय भाषा) और इंटेलिजेंस (रीजनिंग) के प्रश्न होते हैं. यह पेपर कुल 300 अंकों का होता है.
कक्षा 9: इसमें गणित, इंटेलिजेंस, अंग्रेजी, सामान्य विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के प्रश्न होते हैं. इसका कुल पूर्णांक 400 होता है.
मीडियम: छात्र हिंदी, अंग्रेजी या किसी क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा दे सकते हैं.
2. मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
लिखित परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स को उनकी मेरिट के आधार पर अगले चरण के लिए बुलाया जाता है.
मेडिकल टेस्ट: इसमें छात्र की शारीरिक फिटनेस और स्वास्थ्य मानकों की जांच की जाती है. अगर कोई छात्र मेडिकली अनफिट पाया जाता है तो उसे एडमिशन नहीं मिलता.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: सफल छात्रों के शैक्षिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और श्रेणी प्रमाण पत्र चेक किए जाते हैं.
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में पास होने के लिए सिर्फ न्यूनतम अंक लाना ही काफी नहीं होता, बल्कि फाइनल मेरिट लिस्ट में भी जगह बनानी होती है.
1. न्यूनतम योग्यता अंक
NTA द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता अंक हैं:
सामान्य/ओबीसी श्रेणी: छात्र को हर विषय में न्यूनतम 25% अंक और कुल मिलाकर न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने होते हैं.
SC/ST श्रेणी: इस श्रेणी के लिए न्यूनतम अंक की कोई शर्त नहीं है, लेकिन उन्हें फाइनल मेरिट के लिए प्रतिस्पर्धा करनी होती है.
2. सैनिक स्कूल कटऑफ
फाइनल चयन इन न्यूनतम अंकों से नहीं होता है. चयन सीटों की उपलब्धता और उस वर्ष छात्रों के उच्चतम अंकों पर निर्भर करता है. हर स्कूल, हर श्रेणी (जैसे होम स्टेट, अन्य स्टेट) और हर साल के लिए कटऑफ अलग-अलग होती है. आमतौर पर छात्रों को कक्षा 6 में 250+ (300 में से) और कक्षा 9 में 350+ (400 में से) अंक लाने का लक्ष्य रखना चाहिए.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
October 27, 2025, 14:50 IST

3 hours ago
