Last Updated:September 16, 2025, 13:31 IST
ED Summons Sonu Sood Yuvraj Sinhg Robin Uthappa: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध सट्टेबाजी एप 1x Bet से जुड़े मामले में दो दिग्गज क्रिकेटरों युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा के अलावा अभिनेता सोनू सूद को पूछताछ के लिए समन भेजा है. ईडी इससे पहले सुरेश रैना और शिखर धवन से इसी मामले में पूछताछ कर रही है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध सट्टेबाजी एप 1X Bet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच तेज कर दी है. इस केस में अब क्रिकेट और बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां जांच एजेंसी के रडार पर हैं. इस मामले में क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से पहले ही पूछताछ हो चुकी है और अब ईडी ने दो दिग्गज क्रिकेटरों युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा के अलावा अभिनेता सोनू सूद को पूछताछ के लिए समन भेजा है.
सूत्रों के मुताबिक, ईडी को जांच के दौरान इन तीनों के नाम सामने आए, जिसके बाद एजेंसी ने उन्हें दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है. रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर को, युवराज सिंह को 23 सितंबर को और सोनू सूद को 24 सितंबर को ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए समन भेजा गया है. जांच एजेंसी यह जानना चाहती है कि क्या इन हस्तियों को अवैध सट्टेबाजी एप से कोई आर्थिक लाभ मिला था, क्या वे किसी प्रकार से इस प्लेटफॉर्म के प्रचार या अप्रत्यक्ष संपर्क में रहे हैं, और क्या आरोपियों ने इन तक पहुंच बनाई थी.
रैना-धवन से भी हुई पूछताछ
इससे पहले ईडी ने इसी मामले में शिखर धवन और सुरेश रैना से पूछताछ की थी, जो क्रिकेट की दुनिया में बड़े नाम हैं. शिखर धवन को सितंबर की शुरुआत में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जहां उनसे उनके सोशल मीडिया पोस्ट और संदिग्ध लेन-देन के बारे में सवाल किए गए. इसी तरह, सुरेश रैना ने अगस्त में ED के सामने बयान दर्ज कराया था, जिसमें उनके कुछ स्पॉन्सर डील की जांच हुई.
क्या है 1x Bet का पूरा मामला?
1x Bet एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन बेटिंग कंपनी है जिस पर भारत में बड़े पैमाने पर अवैध सट्टेबाजी कराने और हवाला चैनलों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है. ईडी का दावा है कि इस अवैध सट्टेबाजी ऐप ने भारत में लाखों लोगों को चूना लगाया और भारी मात्रा में काला धन जमा किया. इन ऐप्स ने क्रिकेट सट्टेबाजी और लाइव कैसीनो गेम्स पर फोकस किया, जो देश के जुआ कानूनों का उल्लंघन है. ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम, 2025 के तहत इन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, और ED इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए सख्त कार्रवाई कर रही है.
ईडी को संदेह है कि इस कंपनी ने विज्ञापन और ब्रांड प्रमोशन के नाम पर कई क्रिकेटरों और फिल्मी हस्तियों तक पैसा पहुंचाया. यही कारण है कि एजेंसी अब हाई-प्रोफाइल चेहरों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क की गुत्थी सुलझाना चाहती है. ईडी का मानना है कि 1X Bet ने भारत में करीब 27,000 करोड़ रुपये के टैक्स घाटे का कारण बना और इसके विज्ञापनों में सेलिब्रिटीज की संलिप्तता ने इसे और बड़ा बनाया. जांच एजेंसी के पास कुछ सबूत और इनपुट्स हैं, जिन्हें खंगालने के लिए इन हस्तियों से पूछताछ की जा रही है. अगर आरोप साबित हुए, तो यह न केवल इन व्यक्तियों के करियर को प्रभावित करेगा, बल्कि भारतीय खेल और मनोरंजन उद्योग पर भी सवाल उठाएगा.
यह मामला सिर्फ आर्थिक अपराध तक सीमित नहीं है बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी गंभीर है, क्योंकि ऐसे प्लेटफॉर्म्स का असर सीधे युवाओं पर पड़ता है. बड़ी हस्तियों के इनसे जुड़े होने से इन अवैध गतिविधियों को अप्रत्यक्ष बढ़ावा मिलने का खतरा रहता है. यही वजह है कि ईडी इस पूरे केस को बेहद गंभीरता से देख रही है और लगातार सख्ती बढ़ा रही है.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 16, 2025, 13:31 IST