स्‍वदेशी बुलेट ट्रेन के लिए हो जाएं तैयार! मंत्री बोले- तेजी से चल रहा काम...

1 month ago

हाइलाइट्स

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट जापान क मदद से बनाया जा रहा है.अहमदाबाद से मुंबई के बीच देश में पहली बुलेट ट्रेन चलनी है.508 KM के प्रोजेक्‍ट में से फिलहाल 320 KM हिस्से पर काम जारी है.

नई दिल्‍ली. बुलेट ट्रेन केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है, जिसे जापान की मदद से बनाया जा रहा है. अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन का निर्माण हो रहा है. एक बार प्रोजेक्‍ट पूरा होने के बाद इस रूट पर ट्रेन गोली की रफ्तार से चलेगी. जापान की तकनीक का इस्‍तेमाल कर बुलेट ट्रेन का काम चल रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को संसद में बुलेट ट्रेन के संबंध में एक बड़ी जानकारी दी. बताया गया कि भारत स्वदेशी तकनीक से देश में बुलेट ट्रेन विकसित करने पर काम कर रहा है.

वैष्णव ने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना तकनीकी रूप से बहुत जटिल है और इसे जापान की मदद से पूरा किया जा रहा है. पहली बुलेट ट्रेन परियोजना अहमदाबाद और मुंबई के बीच निर्माणाधीन है. वैष्णव ने कहा कि बुलेट ट्रेन दो पश्चिमी शहरों के बीच कुल 508 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसमें से 320 किलोमीटर हिस्से पर काम जोरों पर चल रहा है.

यह भी पढ़ें:- Ground Report: मेट्रो स्टेशन से शुरू हो जाता है UPSC कोचिंग का बाजार, हर संस्थान में लगते हैं 20 बैच, सबमें हैं 250-300 स्टूडेंट्स

महाराष्‍ट्र में धीमा पड़ गया था काम…
रेल मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र वाले हिस्से में काम धीमा हो गया था, लेकिन 2022 में भाजपा-शिवसेना-राकांपा की महायुति सरकार के सत्ता में आने के बाद इसमें तेजी आई और राज्य सरकार से सभी प्रासंगिक अनुमतियां मिल गई हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अब काम बहुत तेजी से चल रहा है.’’ मंत्री ने कहा कि समुद्र के नीचे भारत की पहली रेल सुरंग का निर्माण चल रहा है, जो 21 किलोमीटर लंबी होगी.

आत्‍मनिर्भर बनने की दिशा में काम जारी…
उन्होंने कहा कि शुरुआत में भारत को बुलेट ट्रेन की तकनीक विदेशों से मिली थी, लेकिन अब देश में भी कई तकनीकें विकसित हो चुकी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से बुलेट ट्रेन विकसित करने और ‘आत्मनिर्भर’ बनने की दिशा में काम कर रहे हैं.’’

Tags: Ashwini vaishnav, Bullet Train Project, Indian Railway news, Parliament news

FIRST PUBLISHED :

July 31, 2024, 15:57 IST

Read Full Article at Source