हज पर सऊदी अरब गए शख्स की मौत, परिवार बोला-हमें खुशी है जन्नत नसीब होगी...

16 hours ago

हज पर सऊदी अरब गए शख्स की मौत, परिवार बोला-हमें खुशी है जन्नत नसीब होगी, 7 बच्चों के पिता थे तैयब हुसैन

यमुनानगर. मौत कब और कहां आ जाए किसी को नहीं पता होता. कुछ मोतें ऐसी होती हैं, जिसमें शरीर भी परिवार के लोगों को नसीब नहीं होता. मामला हरियाणा के यमुनानगर जिले का है. यहां पर चांदपुर के रहने वाले तैयब हुसैन हज यात्रा करने के लिए सऊदी अरब गए थे और लौटने से पहले ही उनकी मौत हो गई. परिवार के लोगों को गहरा झटका लगा है तो दूसरी तरफ अपने दिल को संभालते हुए परिवार के लोगों ने कहा कि नबी के शहर में उनकी मौत हुई है और उन्हें जन्नत नसीब होगी.

जानकारी के अनुसार, यमुनानगर जिले के चांदपुर के रहने वाले तैयब हुसैन के 62 साल के थे. वह 8 दिसंबर को हज करने के लिए सऊदी अरब गए थे और उन्हें 27 दिसंबर को हज यात्रा समाप्त कर घर लौटना था, लेकिन अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अटैक पड़ गया. कई घंटे सऊदी अरब के अस्पताल में रखने के बाद भी उन्हें नहीं बचाया गया और सऊदी अरब के ही कब्रिस्तान में उनका दफना दिया गया.

परिवार के लोगों ने बताया कि उनकी उम्र 62 साल थी और वह अपनी पत्नी और अपने भतीजे के साथ हज यात्रा पर गए थे. हालांकि, वह स्वस्थ है लेकिन अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई जिससे उनकी मौत हो गई. परिवार के लोगों को रात करीब 8 बजे उनकी मौत की खबर लगी. एक तरफ परिवार के लोगों में उनकी मौत से गहरा सदमा है तो दूसरी तरफ परिवार के लोगों कहना है कि उनका इंतकाल नबी के शहर में हुआ है. ऐसी मौत बहुत ही नसीब के लोगों को मिलती है। उनको जरूर जन्नत नसीब होगी.

तैयब हुसैन के शव को घर लेकर आना मुश्किल था, लेकिन परिवार के लोगों का कहना है कि हम भी चाहते थे कि उन्हें वहीं दफनाया जाए और उन्हें वहां दफना भी दिया गया है. तैयब हुसैन अपने पीछे पत्नी और 7 बच्चे भी छोड़ गया.

Tags: Haj yatra, Haj Yatri, Yamunanagar News

FIRST PUBLISHED :

December 24, 2024, 06:27 IST

Read Full Article at Source