हमने चूड़ियां नहीं पहनी... पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी जनता की प्रतिक्रिया

3 hours ago

Last Updated:April 24, 2025, 11:12 IST

Pakistan people reaction After Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान रिश्ते खराब हुए. भारत ने सिंधु जल संधि से निकलने की घोषणा की. पाकिस्तान के नागरिकों ने हमले की निंदा की. दोनों देशों में तनाव बढ...और पढ़ें

हमने चूड़ियां नहीं पहनी... पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी जनता की प्रतिक्रिया

पहलगाम हमले के बाद हर तरफ गम और आक्रोश का माहौल है.

हाइलाइट्स

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक रिश्ते खराब हुए.पाकिस्तान के नागरिकों ने हमले की निंदा की.भारत ने सिंधु जल संधि से निकलने की घोषणा की.

Pakistan people reaction After Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहद खराब दौर में पहुंच गए हैं. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई तरह की कार्रवाई की घोषणा की है. इसमें सबसे अहम सिंधु जल संधि से भारत का निकलना है. भारत ने इस आतंकवादी हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया गया है. इस बीच पाकिस्तान की सरकार के साथ-साथ वहां की आवाम भी इसको लेकर प्रतिक्रिया देने लगी है. पाकिस्तान के कुछ नागरिकों ने इस हमले की निंदा की और मानवीय आधार पर दुख जताया.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- दुखद और दिल टूटने वाला #पहलगामआतंकवादीहमला. उनका यह संक्षिप्त संदेश हमले के मानवीय नुकसान पर दुख और सहानुभूति को दर्शाता है. इसी तरह अभिनेता फवाद खान ने इंस्टाग्राम पर हमले को जघन्य बताते हुए शोक व्यक्त किया. ये प्रतिक्रियाएं दिखाती हैं कि पाकिस्तान के कुछ लोग इस हिंसा को गलत मानते हैं और इसे कश्मीर के लोगों या पर्यटन के लिए हानिकारक मानते हैं.

नागरिकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया
उधर, पाकिस्तान के आम नागरिकों ने इसको लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. एक यूट्यूबर चैनल Real entertainment tv से बातचीत में तमाम लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसमें एक युवक कह रहा है कि हत्याएं कहीं भी हो. चाहे वह पाकिस्तान, हिंदुस्तान या फिर कश्मीर में हो. हत्याएं गलत है. भारत और पाकिस्तान में जंग का माहौल बन रहा है. जंग की तैयारी हो रही है. भारत को बदला लेने का अधिकार है. लेकिन, जिसने हमला किया उससे बदला ले. पाकिस्तान का इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है. पाकिस्तान में खुद आतंकवाद से पीड़ित है. पाकिस्तान को मुल्लाओं ने प्रताड़ित किया है. एक अन्य शख्स ने कहा कि भारत-पाकिस्तान में कोई मसला नहीं है. बल्कि यह मुसलमानों का मसला है.

चूड़ियां पहनकर नहीं बैठे हैं
हालांकि एक अन्य शख्स ने कहा कि हम पाकिस्तानी चूड़ियां पहनकर नहीं बैठे हैं. अगर भारत कोई हमला करता है तो हम उसको मुंहतोड़ जवाब देंगे. सोशल मीडिया पर कुछ पाकिस्तानी लोगों ने भारत के आरोपों को खारिज किया और इसे भारत का घरेलू मसला बताया. एक X पोस्ट में एक यूजर ने लिखा कि यह हमला भारत के अंदरूनी हालात का नतीजा है और पाकिस्तान का इससे कोई लेना-देना नहीं.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हमले के पीछे भारत का आंतरिक हालात है. कई पाकिस्तानी नागरिकों ने इस बयान का समर्थन करते हुए भारत पर बलूचिस्तान में अशांति भड़काने का भी आरोप लगाया. पाकिस्तान के कुछ नागरिकों में भारत की जवाबी कार्रवाइयों को लेकर डर और एकजुटता का भाव भी देखा गया. पूर्व पाकिस्तानी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने X पर लिखा कि अगर भारत हमला करता है, तो पाकिस्तान के सभी राजनीतिक दल एकजुट होकर देश की रक्षा करेंगे. यह बयान दर्शाता है कि कुछ नागरिक इस हमले को भारत-पाकिस्तान के बीच बड़े तनाव का कारण मानते हैं और इसे राष्ट्रीय एकता के लिए प्रेरणा के रूप में देखते हैं.

First Published :

April 24, 2025, 11:12 IST

homenation

हमने चूड़ियां नहीं पहनी... पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी जनता की प्रतिक्रिया

Read Full Article at Source