Last Updated:April 24, 2025, 12:13 IST
Kerala Man Killed in Kashmir: केरल के रामचंद्रन की कश्मीर यात्रा के दौरान आतंकवादी हमले में मौत हो गई. उनकी बेटी ने पिता को गोली लगते देखा.

रामचंद्रन की कश्मीर यात्रा में आतंकवादी हमले में मौत हुई.
हाइलाइट्स
रामचंद्रन की कश्मीर यात्रा में आतंकवादी हमले में मौत हुई.बेटी ने पिता को गोली लगते देखा, बेहोश हो गई.मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रामचंद्रन की मौत की पुष्टि की.कोच्चि: केरल के रामचंद्रन को घूमने का शौक था और वो कश्मीर में छुट्टियां मनाने गए थे. हालांकि, ये कश्मीर यात्रा उनके लिए काल बन गई. मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में रामचंद्रन की जान चली गई. सबसे दर्दनाक बात ये रही कि ये सब कुछ उनकी बेटी के सामने हुआ, जो दुबई से खासतौर पर माता-पिता से मिलने आई थी.
रामचंद्रन अपनी पत्नी शीला, बेटी और नातियों के साथ कश्मीर घूमने गए थे. परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि हमले के वक्त पूरा परिवार साथ ही था. बेटी अपनी आंखों के सामने पिता को गोली लगते देख बेहोश हो गई.
कुछ साल पहले पत्नी के साथ कोच्चि लौटे थे
रामचंद्रन पहले UAE में काम करते थे और कुछ साल पहले पत्नी के साथ कोच्चि लौटे थे. पड़ोसियों और रिश्तेदारों का कहना है कि उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनका इतना खुशमिजाज दोस्त अब नहीं रहा. रामचंद्रन के एक पड़ोसी शिवशंकरन नायर ने कहा कि हमने कश्मीर जाने से एक दिन पहले ही बात की थी. उन्होंने बड़े उत्साह से बताया था कि पूरा परिवार छुट्टियों पर जा रहा है. यकीन नहीं होता कि वही आखिरी बातचीत थी.
पत्नी को दुखद घटना की जानकारी नहीं दी गई है
परिवार की एक महिला सदस्य ने मीडिया को बताया कि एक दिन पहले शीला दीदी ने फोन पर बताया था कि वे बहुत खुश हैं और ट्रिप के लिए तैयार हो रहे हैं. आज ये खबर सुनकर रोंगटे खड़े हो गए. रामचंद्रन के बेटे को जैसे ही खबर मिली, वह तुरंत कश्मीर के लिए रवाना हो गया. बेटी इस समय पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभाल रही है क्योंकि रामचंद्रन की पत्नी को अभी तक इस दुखद घटना की जानकारी नहीं दी गई है. उनकी तबीयत ठीक नहीं है.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के कार्यालय ने रामचंद्रन की मौत की पुष्टि की है. BJP के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने भी गहरी संवेदना जताई.
First Published :
April 24, 2025, 12:13 IST