नई दिल्ली. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद मोदी सरकार एक्शन में आ गई है. भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए एक तरफ जहां सिंधु जल संधि का खत्म करने का फैसला लिया है, वहीं पाकिस्तानी राजनयिकों से 7 दिनों के अंदर देश छोड़ने को भी कह दिया है. इस कदम से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. शहबाज शरीफ की सरकार ने सीसीएस की बैठक बुलाई है, जहां कुछ खास फैसले लिए जा सकते हैं.
पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर मोदी सरकार के फैसले ने पड़ोसी देश में खलबली पैदा कर दी है. उनके नेताओं को समझ नहीं आ रहा कि आगे किस तरह बढ़ा जाए और इसीलिए वह गीदड़भभकी देने पर उतर आए हैं. दूसरी ओर, मोदी सरकार ने हमले के संबंध में जानकारी मुहैया कराने के लिए गुरुवार को सभी दलों की एक बैठक बुलाई है.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: सरकार हर एक हत्या का हिसाब लेगी... केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार का पाकिस्तान पर करारा प्रहार
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, “हमारी सरकार इस हमले को लेकर बेहद गंभीर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान से हमारे किसी भी तरह के संबंध को खत्म कर दिया है. यह जरूरी था. सरकार हर एक हत्या का हिसाब लेगी और इसमें जो भी शामिल है, उसे न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा, इसकी गारंटी है. प्रधानमंत्री मोदी और हमारी सरकार पर भरोसा रखें. हम पाकिस्तान से नहीं डरते. फिलहाल सभी राजनीतिक दलों को राजनीति से ऊपर उठकर देश के लिए काम करना चाहिए. मुर्शिदाबाद में भी हिंदुओं पर हमला हुआ. इसका मतलब है कि कुछ लोग देश में हिंदू विरोधी माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.” रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर उन्होंने कहा, “इस तरह के असंवेदनशील बयान देने का यह सही समय नहीं है… रॉबर्ट वाड्रा जैसे लोग ‘दो राष्ट्र’ सिद्धांत के आधार को नहीं समझ सकते. कांग्रेस को इसे समझने में कई साल लग जाएंगे.”
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान स्टारर फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भारत में नहीं होगी रिलीज, सरकार का ऐलान
भारत में रिलीज नहीं होगी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान स्टारर ‘अबीर गुलाल’! जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में आक्रोश व्याप्त है. इस बीच पाकिस्तान और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का भी सोशल मीडिया पर भारी विरोध देखने को मिल रहा है. खबर है कि एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भारत में रिलीज नहीं होगी. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों ने ये जानकारी दी है. सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान स्टारर फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आक्रोशित लोग सोशल मीडिया पर काफी मुखर होकर पाकिस्तानी एक्टर को बायकॉट करने की बात कर रहे हैं. दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने इस हमले में हुई जानमाल की हानि पर चिंता व्यक्त की, लेकिन इसे ‘आतंकवादी कृत्य’ बताने या इसकी निंदा करने से परहेज किया. पड़ोसी मुल्क की इस प्रतिक्रिया के बाद लोगों का गुस्सा पाकिस्तानी कलाकारों पर फूट पड़ा. इसी कड़ी में लोग ‘अबीर गुलाल’ को बैन करने की मांग कर रहे हैं.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: आम आदमी पार्टी का पहलगाम हमले पर बयान, बोले- सर्वदलीय बैठक में देंगे सकारात्मक सुझाव
आम आदमी पार्टी की तरफ से पहलगाम हमले को लेकर हो रही सर्वदलीय बैठक पर बयान जारी किया गया है. कहा गया कि राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि है. आतंकवाद नासूर बन गया है इसका नाश ही इसका समाधान है. आम आदमी पार्टी की ओर से सरकार को सकारात्मक सुझाव दिये जायेंगे. सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आ गया हूँ.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: 'पहलगाम हमला न केवल हिंदुओं या पर्यटकों पर, बल्कि पूरे देश पर हमला है'
कर्नाटक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और इसे भारत की एकता और अखंडता पर हमला बताया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल हिंदुओं या पर्यटकों पर, बल्कि पूरे देश पर हमला है. विजयेंद्र ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की जान ली, जिसमें भारतीय और एक विदेशी नागरिक शामिल थे. इस हमले से कश्मीर में पिछले कुछ वर्षों से बहाल हो रही शांति और पर्यटन को नुकसान पहुंचाने की आतंकियों की मंशा साफ झलकती है. उन्होंने कहा, “आतंकवादी कश्मीर में शांति और सद्भाव को बिगाड़ना चाहते हैं. यह बहुत दुखद और बड़ी त्रासदी है.”
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: भारत ने पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक X अकाउंट किया ब्लॉक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक एक्स हैंडल को ब्लॉक कर दिया है. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई और कई अन्य घायल हो गए। भारत ने इस हमले को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. इस हमले को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट द्वारा अंजाम दिए जाने की आशंका है, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाइयों की शुरुआत की है.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: 'पाकिस्तान एक टेरर स्पॉन्सर मुल्क, असीम मुनीर एक आतंकवादी'
पहलगाम हमले पर सख्त राय जाहिर करते हुए अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ साथी और पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका को केवल एक ही प्रतिक्रिया देनी चाहिए, और वह है पाकिस्तान को औपचारिक रूप से आतंकवाद प्रायोजक राज्य के रूप में नॉमिनेट करना और असीम मुनीर को आतंकवादी के रूप में नॉमिनेट करना. ओसामा बिन लादेन और असीम मुनीर के बीच केवल इतना ही अंतर है कि ओसामा बिन लादेन गुफा में रहते थे और असीम मुनीर महल में रहते हैं, लेकिन इसके अलावा दोनों एक जैसे हैं और उनका अंत भी एक जैसा होना चाहिए.”
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: पाकिस्तान पर बड़े एक्शन की तैयारी में PM मोदी, सर्जिकल स्ट्राइक ही इकलौता इलाज
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक ही पाकिस्तान का इलाज, खून का बदला खून से ही लिया जाएगा. उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने न्यूज 18 से Exclusive बात कर बताया कि इस वक्त में खास कश्मीर में अपने लोगों के हालातों की पल पल की जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी ले रहे हैं. इस हमले में घायल लोगों से जब मिला तो उनमें एक डर था और बताया कि ऐसा मौत का मंजर उन्होंने पहली बार देखा जिसके बाद वो अभी भी उससे बाहर नहीं आए हैं. एकनाथ शिंदे ने कहा कि पाकिस्तान के ट्रेनिंग कैंप को उखाड़ कर फेंकना चाहिए. उन्होंने यह भी दावा किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पर बड़ा एक्शन करने की तैयारी कर रहे हैं.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे खरगे और राहुल, कांग्रेस ने कहा: PM मोदी करें अध्यक्षता
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद बृहस्पतिवार की शाम को होने जा रही सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस की ओर से दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष शामिल होंगे. मुख्य विपक्षी दल ने अपनी शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में यह फैसला किया. कांग्रेस ने यह मांग भी की है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस बैठक की अध्यक्षता करनी चाहिए. कार्य समिति ने कहा कि बैठक में कुछ क्षण मौन रखकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. सूत्रों ने बताया, ‘बैठक में तय किया गया गया है कि कांग्रेस की ओर से दोनों नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी बैठक में जा रहे हैं. हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री इस बैठक की अध्यक्षता करें.’ बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम अहमद मीर ने दावा किया कि सुरक्षा और खुफिया नाकामी का भी सवाल है.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के पास हंगामा, जुटे 500 से अधिक लोग
पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में यहां पाकिस्तान उच्चायोग के पास 500 से अधिक लोगों ने प्रदर्शन किया. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर सैलानी थे. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते हुए और तख्तियां लेकर पड़ोसी देश के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की और पाकिस्तान पर भारत में आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने का आरोप लगाया. प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता भी शामिल थे. साथ ही ‘एंटी-टेरर एक्शन फोरम’ जैसे कई सामाजिक संगठनों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया. ‘एंटी-टेरर एक्शन फोरम’ के एक सदस्य ने पीटीआई से कहा, “इससे पहले सरकार ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की थी. हम आतंकवाद को खत्म करने के लिए फिर से उसी तरह की कार्रवाई की मांग करते हैं. यह निर्दोष पर्यटकों पर एक शर्मनाक हमला था.” उन्होंने कहा, “हमें विश्वास है कि सरकार ने पहले ही योजना बना ली होगी.”
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: भारत के सख्त रवैये के बाद पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर पसरा सन्नाटा
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 5 बड़े फैसले के बाद पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है. पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बैरिकेड को हटाया लिया गया है. 23 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई सीसीएस मीटिंग के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी चेक पोस्ट बंद, पाकिस्तानी नागरिकों के भारत प्रवेश पर पाबन्दी और भारत छोड़ने का निर्देश, पाकिस्तानी सलाहकारों को भारत छोड़ने का निर्देश और उच्चायोग में स्टाफ की संख्या 55 से घटाकर 30 करने का फैसला किया है.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: अटारी-वाघा बॉर्डर पर पहुंच रहे पाकिस्तानी नागरिक
पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं ताकि वे अपने देश लौट सकें. यह भारत सरकार के उस आदेश के बाद हो रहा है, जिसमें सार्क वीजा छूट योजना (SVES) को निलंबित कर दिया गया है और SVES वीजा के तहत भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा गया है. यह निर्णय प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया गया. अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत छोड़ते हुए पाकिस्तानी नागरिक मंसूर ने पीटीआई से कहा, “मैं कराची से हूं और दिल्ली में रिश्तेदारों से मिलने के लिए 20-25 दिनों के लिए भारत आया था. जो कुछ भी हुआ (पहलगाम में) वह नहीं होना चाहिए था. हालांकि, सरकार को यह (सार्क वीजा छूट योजना को निलंबित करना) नहीं करना चाहिए था.”
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: गृह मंत्रालय में रॉ और IB चीफ़ की गृह सचिव के साथ हाईलेवल मीटिंग
गृह मंत्रालय में रॉ और IB चीफ़ की गृह सचिव के साथ उच्च स्तरीय बैठक रही है, जहां पहलगाम हमले और अंतरिक्ष सुरक्षा के हालात को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हो रही है. 22 अप्रैल को अनंतनाग के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में एक विदेशी नागरिक सहित 26 लोगों की मौत हो गई थी. मरनेवालों में ज्यादातर टूरिस्ट थे.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर से पुलिस ने बैरिकेड हटाए
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सख्त कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर से पुलिस ने बैरिकेड हटा दिए हैं. बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर से बैरिकेड हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर बुधवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके साथ राजनयिक संबंधों में व्यापक कटौती की है.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: पहलगाम हमले के बाद बारामुला में अलर्ट, पीएम पैकेज कर्मचारियों को WFH
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री पैकेज के अंतर्गत नियुक्त सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश दिए गए. बारामुला के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) की ओर से जारी आदेश के अनुसार कर्मचारियों को 27 अप्रैल तक घर से काम करने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) के बारामुला कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि प्रधानमंत्री पैकेज के अंतर्गत नियुक्त सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से इस सप्ताह के लिए वर्क फ्रॉम होम (घर से कार्य) करने की अनुमति दी जा रही है. यह आदेश 27 अप्रैल (रविवार) तक प्रभावी रहेगा. आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि संबंधित सभी कर्मचारी अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने के लिए उपलब्ध रहें और आवश्यकतानुसार विभागीय कार्यों में सहयोग सुनिश्चित करें.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम, अटारी चेक पोस्ट के बाद बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी भी बंद
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. भारत सरकार ने अटारी में बने चेक पोस्ट को बंद करने का फैसला किया है. पंजाब के फिरोजपुर मे हुसैनीवाला बॉर्डर पर हर रोज़ भारतीय रेंजरों और पाकिस्तानी रेंजरों में होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी भी गुरुवार से बंद हो सकती है.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: उधमपुर में घुसपैठ की कोशिश, पुंछ में आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दहशतदर्गों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उधमपुर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के साथ सेना लोहा ले रही है. उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है. दूसरी तरफ, भारतीय सेना ने पुंछ में लाइन ऑफ कंट्रोल पर संदिग्ध गतिविधि दिखने पर गोलीबारी की. मेंढर में अग्रिम चौकी पर तैनात सेना के जवानों ने बुधवार देर रात संदिग्ध हलचल देखी, जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात सेना के संतरी ने उसे चुनौती दी. सेना की तरफ से इलाके में तलाशी शुरू कर दी गई है.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: दुख के इस समय में भारत के साथ हैं: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद ब्रिटेन
ब्रिटेन की संस्कृति, मीडिया एवं खेल मंत्री लीसा नंदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कुछ क्षण का मौन रखा और ब्रिटिश सरकार की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की. उनके मंत्रालय एवं लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा बुधवार शाम आयोजित एक संयुक्त कार्यक्रम में नंदी ने कहा कि यह एक बहुत कठिन समय है, क्योंकि दुनिया ‘भयावह आतंकवादी हमलों’ के प्रभाव को झेल रही है.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड को सता रहा किस बात का डर?
पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड को भारत के ऐक्शन का डर सता रहा है. सैफुल्लाह खालिद कसूरी ने हमले के बाद पहला बयान जारी किया, जिसमें उसने कहा कि पहलगाम हमले से पाकिस्तान का ताल्लुक नहीं है. 22 अप्रैल को अनंतनाग के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में एक विदेशी नागरिक सहित 26 लोग मारे गए थे.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: हाफिज सईद के बहाने पाकिस्तान ने भारत को दी नई धमकी
आतंकवादी हाफिज सईद के एक पुराने वीडियो के जरिए पाकिस्तान ने भारत को नई धमकी दी है. पानी रुकेगा तो दरिया में खून बहेगा. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसिंयों ने सोशल मीडिया पर हाफिज का वीडियो वायरल किया है.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी रहेंगे मौजूद
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के को लेकर 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक यह बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होगी. सर्वदलीय बैठक में हमले के बाद की स्थिति, सुरक्षा उपायों और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. जिसमें तमाम दलों के नेता शामिल होंगे. सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी मौजूद रहेंगे. वह राजनीतिक नेताओं को पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित कदमों के बारे में जानकारी देंगे.