शादियों के सीजन में 5000 रुपये सस्‍ता हुआ सोना, अब क्‍या है ताजा रेट

3 hours ago

Last Updated:April 24, 2025, 18:17 IST

Today Gold Rate : सोने की कीमतों में आग लगी हुई थी, भाव 1 लाख से ऊपर पहुंच चुका था. तभी ऐसी खबर आई कि गोल्‍ड किसी कटी पतंग की रेट धड़ाम से जमीन पर आ गिरा. ग्‍लोबल मार्केट में 140 डॉलर की रिकॉर्ड गिरावट से घरेलू...और पढ़ें

शादियों के सीजन में 5000 रुपये सस्‍ता हुआ सोना, अब क्‍या है ताजा रेट

ग्‍लोबल मार्केट में गोल्‍ड का भाव 140 डॉलर प्रति औंस गिर गया है.

हाइलाइट्स

सोने की कीमतों में 5000 रुपये की गिरावट.ग्लोबल मार्केट में सोना 140 डॉलर सस्ता हुआ.दिल्ली में सोना 95,770 रुपये प्रति 10 ग्राम.

नई दिल्‍ली. आसमान छू रही सोने की कीमतें अचानक कटे पतंग की नीचे आ गईं. ग्‍लोबल मार्केट में आई गिरावट का असर घरेलू सराफा बाजार पर भी दिखा और सोने की कीमतों में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट आई. ग्‍लोबल मार्केट की बात करें तो गोल्‍ड की कीमतों में 140 डॉलर प्रति औंस की गिरावट दिखी, अब तक का एक रिकॉर्ड है. यही असर घरेलू बाजार में भी दिखा और सोना 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्‍ता हो गया है.

ग्‍लोबल मार्केट में सोना एक समय 3,500 डॉलर प्रति औंस को भी पार कर गया था, जो 143.60 डॉलर सस्‍ता होकर 3,275.80 प्रति औंस के भाव आ गया. अभी तक ग्‍लोबल मार्केट में एक दिन में सोने की कीमतों में इतनी बड़ी गिरावट कभी नहीं दिखी. एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के कमोडिट हेड अनुज गुप्‍ता का कहना है कि पिछली बार ग्‍लोबल मार्केट में सोने के भाव में सबसे बड़ी गिरावट 91 डॉलर प्रति औंस की आई थी, जो 25 नवंबर, 2024 को गिरा था. गोल्‍ड ने अभी तक सबसे ऊंचा भाव 3,509 डॉलर प्रति औंस पार किया है.

ये भी पढ़ें – पाकिस्‍तान भेजता है आतंकी और भारत देता है करोड़ों का सामान, नापाक पड़ोसी के साथ हमारा कितना कारोबार

घरेलू बाजार में 5000 रुपये सस्‍ता
ग्‍लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट की वजह से घरेलू सराफा बाजार में भी सुबह के कारोबार में सोना 5,000 रुपये टूटकर 95 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से भी नीचे चला गया. हालांकि, निवेशकों में अब भी सोने को लेकर चार्म बना हुआ है और सबसे सुरक्षित विकल्‍प होने की वजह से जल्‍द ही सोने की कीमतों ने रिकवरी भी कर ली. कमोडिट एक्‍सचेंज पर सुबह गिरावट के बाद सोना जल्‍द ही 1,100 रुपये महंगा होकर 95,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव को पार कर गया.

किस शहर में कितना है भाव
सोने की कीमतों में तेजी से आए उतार-चढ़ाव की वजह से देशभर के शहरों में आज गोल्‍ड का भाव काफी ज्‍यादा ऊपर-नीचे गया. मुंबई में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 95,930 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिका तो एमसीएक्‍स पर इसका रेट 95,893 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. राजधानी दिल्‍ली के सराफा बाजार में 24 कैरेट वाला सोना 95,770 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा, जबकि एमसीएक्‍स पर इसका रेट 95,893 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है.

क्‍यों आई सोने में तेज गिरावट
अनुज गुप्‍ता के अनुसार, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ टैरिफ को लेकर नरम रुख दिखाया और ट्रेड पर बातचीत का रास्‍ता भी खोलने का आश्‍वासन दिया. इसके अलावा भारत, जापान के साथ भी टैरिफ को लेकर नरम रुख की वजह से ग्‍लोबल मार्केट में तनाव कुछ कम हुआ और सोने के सेंटिमेंट में गिरावट आई. यही वजह रही कि ग्‍लोबल मार्केट से लेकर घरेलू बाजार तक सोने की कीमतों में अचानक बड़ी गिरावट दिखी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 24, 2025, 18:17 IST

homebusiness

शादियों के सीजन में 5000 रुपये सस्‍ता हुआ सोना, अब क्‍या है ताजा रेट

Read Full Article at Source