एक 15 साल का था... पहलगाम आतंकी हमले की पीड़ित का बड़ा दावा, सेल्फी भी ली

5 hours ago

Last Updated:April 24, 2025, 21:21 IST

Pahalgam Terrorist Story: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई. मरने वालों में सुशील नैथेनियल भी शामिल थे. उनके बेटे ऑस्टिन ने बताया कि हमलावरों में किशोर लड़के शामिल थे, जिनकी उम्र लगभ...और पढ़ें

एक 15 साल का था... पहलगाम आतंकी हमले की पीड़ित का बड़ा दावा, सेल्फी भी ली

आतंकवादियों में 15 साल के करीब के नाबालिग लड़के शामिल थे. (फोटो PTI)

हाइलाइट्स

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई.हमलावरों में 15 साल के किशोर लड़के शामिल थे.ऑस्टिन ने सरकार से सुरक्षा की मांग की.

Pahalgam Terrorist Story: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले ने पूरे देश में गुस्सा भर दिया है. इस हमले में 26 लोगों की जान गई है. जो भी इस हमले में बच कर आए हैं. वह वहां का आंखों देखा हाल बता रहे हैं. मध्य प्रदेश के अलीराजपुर के सुशील नैथेनियल उन 26 लोगों में शामिल थे जिनकी मौत बैसरन वैली में हुई.

अब उनके 25 वर्षीय बेटे ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को लोगों पर हमला करने वालों में कैमरे वाली टोपी पहने किशोर लड़के भी शामिल थे. हमले के बारे में बताते हुए दुखी ऑस्टिन ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, “आतंकवादियों में 15 साल के करीब के नाबालिग लड़के शामिल थे.”

पढ़ें- ‘पापा कहां हैं?’ पहलगाम हमले में पिता की मौत के बाद 3 साल के बेटे का सवाल, दिल चीर देगा…

आतंकियों के सिर पर लगे थे कैमरे
ऑस्टिन ने आगे कहा, “उनमें से कम से कम चार थे. वे हमले के दौरान सेल्फी ले रहे थे और उनके सिर पर कैमरे लगे हुए थे.” उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादियों ने पर्यटकों की धार्मिक पहचान पूछी और उनसे ‘कलमा’ पढ़ने को कहा ताकि पता चल सके कि वे मुसलमान हैं या नहीं. उन्होंने यह भी दावा किया कि बंदूकधारियों ने लोगों को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया, भले ही कोई ‘कलमा’ पढ़ता हो.

ऑस्टिन ने सरकार से अपील की, “मैं केवल उस स्थान (बैसरन) पर पुलिस और सेना के जवानों की भारी तैनाती चाहता हूं, क्योंकि वहां सबसे अधिक पर्यटक जाते हैं.” उन्होंने बताया कि हमलावरों ने उनकी बड़ी बहन आकांक्षा (35) के पैर में गोली मार दी. वह और उनकी मां जेनिफर (54) तो बच गए, लेकिन बंदूकधारियों ने उनके पिता की हत्या कर दी.

Location :

Indore,Madhya Pradesh

First Published :

April 24, 2025, 21:21 IST

homenation

एक 15 साल का था... पहलगाम आतंकी हमले की पीड़ित का बड़ा दावा, सेल्फी भी ली

Read Full Article at Source