Last Updated:April 24, 2025, 23:01 IST
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने का फैसला किया था, लेकिन अब विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी हिंदुओं का वीजा रद्द नहीं करने का ऐलान किया है.

पाकिस्तान से बड़ी संख्या में हिन्दू पलायन करके भारत आए हैं. (Photo-PTI)
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने का फैसला किया था, जिससे पाकिस्तानी हिंदुओं में चिंता बढ़ गई थी. लेकिन अब विदेश मंत्रालय ने बड़ा ऐलान करते हुए साफ किया है कि पाकिस्तानी हिंदुओं का वीजा रद्द नहीं होगा. पाकिस्तानी हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के लोग, जो भारत में रह रहे हैं, उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. यह कदम मानवीय आधार पर लिया गया है. इस फैसले से हिंदू शरणार्थियों की टेंशन खत्म हो गई है.
विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि जिन पाकिस्तानी हिन्दुओं को लॉग टर्म वीजा जारी किए गए हैं, उन्हें वापस नहीं जाना होगा. पाकिस्तान से बड़ी संख्या में हिन्दू पलायन कर भारत आए हैं और यहां की नागरिकता के लिए आवेदन कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, हजारों पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी विभिन्न भारतीय शहरों में रह रहे हैं.
दिल्ली से गुजरात तक रह रहे हिन्दू शरणार्थी
राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर जिलों में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों की बड़ी संख्या है. जोधपुर में तो बकायदा इनके लिए कॉलोनियां बनाई गई हैं. दिल्ली में मजनू का टीला और आदर्श नगर जैसे क्षेत्रों में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी बसे हुए हैं. हाल ही में, इनमें से कुछ शरणार्थियों को नागरिकता भी मिली है. गुजरात के कच्छ और अहमदाबाद में भी पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी बसे हैं. जम्मू शहर में लगभग 26,319 पाकिस्तानी हिंदू परिवार बसे हुए हैं, जो पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर से पलायन करके आए हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 24, 2025, 22:49 IST