Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद मोदी सरकार एक्शन में आ गई है. भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए पांच कूटनीतिक फैसले लिए. पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी तरह के वीजा तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिए गए हैं. भारतीय कार्यवाई से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया. शहबाज शरीफ की सरकार ने नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) की बैठक बुलाई. इसके बाद पाकिस्तान ने ‘कॉपी-पेस्ट’ वाले स्टाइल में बयान जारी किया. पाकिस्तान ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि अगर सिंधु का पानी रोका गया तो यह युद्ध का ऐलान होगा. पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी तरह के व्यापार पर भी रोक लगा दी है.
इधर, भारत सरकार ने नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने सभी दलों को ब्रीफ किया. इस बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत विपक्षी दलों के प्रतिनिधि सांसद शामिल हुए. बैठक के बाद राहुल ने बताया कि विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई पर पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है.
Pahalgam Attack LIVE: विपक्ष पूरी तरह से सरकार के साथ
दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘सभी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की. विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है.’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद थे. सभी दलों ने हमले की निंदा की. हमने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के प्रयास किए जाने चाहिए…’
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: सर्वदलीय बैठक में तमाम विपक्षी दल एक स्वर में बोले- आतंक पर भारत सरकार के साथ
पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली में सर्वदलीय बैठक में तमाम विपक्षी दलों ने सरकार से कहा कि आतंकी हमले के बाद वो भारत सरकार के सभी फैसलों के साथ वो खड़े हैं. विपक्ष के दलों ने आतंकी हमले में सुरक्षा में चूक के मसले को भी उठाया और इसकी जांच की मांग की.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: कल राहुल गांधी जाएंगे पहलगाम, घायल पर्यटकों से भी मिल सकते हैं
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल अनंतनाग जाएंगे. यह जानकारी अब सामने आ रही है. वो इस घटना में घायल हुए लोगों से मिल सकते हैं. पहलगाम अनंतनाग जिले में ही स्थित है। इस घटना में 26 लोगों को मौत के घाट उतारा गया.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: गोली मारने के बाद सैल्फी ले रहे थे आतंकी... पति को गंवाने वाली इंदौर की जेनिफर का खुलासा
पहलगाम आतंकी हमले पर मृतक सुशील की पत्नी जेनिफर का बड़ा बयान. उन्होंने कहा कि आतंकी गोली पर्यटकों को मारने के बाद सेल्फी ले रहे थे.दहशतगर्दों ने लगभग ढाई घंटे तक मचाया था आतंक. दिलदलहा देने वाले खुलासे खुद आतंकी हमले से बाल बाल बच इंदौर लौटी विक्टिम जेनिफर ने किए. उन्होंने कहा कि पति को उनके सामने ही आतंकियों ने गोली मार दी थी. सबसे पूछ रहे थे मुस्लिम कौन है. अगर कोई मुस्लिम होने का दावा भी कर रहा था तो उससे कलमा पढ़वा रहे थे. कलमा पढ़ने के बाद भी नीचे के कपड़े उतरवाकर चेक कर रहे थे. नाम और धर्म पूछ पूछकर आतंकी मार रहे थे गोली.मेरे पति सुशील से भी कलमा पढ़वाया था.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: गलती से बॉर्डर पार कर गया बीएसएफ का जवान, पाकिस्तान ने पकड़ा
सिपाही का नाम है पी के साहू, जो मूल रूप से कोलकाता के हुबली का रहने वाला है. भारतीय अर्ध सैनिक बल BSF और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच चल रही है आपस में बातचीत. कल BSF का एक सिपाही गलती से पाकिस्तान स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा के अंदर चला गया था, उसके बाद कल पाकिस्तान रेंजर्स ने उसे ले लिया था हिरासत में. फिलहाल है पाकिस्तान रेंजर्स के पास है. सूत्र के मुताबिक BSF का सिपाही पंजाब के फिरोजपुर स्थित बॉर्डर एरिया के पास किसान घाट लोकेशन के आसपास पाकिस्तान में गलती से घुस गया.
पहलगाम हमला LIVE: सर्वदलीय बैठक में दो मिनट का मौन
दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की याद में केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान दो मिनट का मौन रखा गया.
Pahalgam Attack LIVE: सर्वदलीय बैठक में कौन-कौन?
गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू TDP से लावू श्रीकृष्णा, कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी एनसीपी (शरद पवार) से सुप्रिया सुले आरजेडी से प्रेमचंद गुप्ता आम आदमी पार्टी से संजय सिंह डीएमके से तिरुचि शिवा समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव बीजू जनता दल से सस्मित पात्रा YSR कांग्रेस से मिथुन रेड्डी शिवसेना से श्रीकांत शिंदे एनसीपी से प्रफुल्ल पटेलपहलगाम हमला LIVE: नेतन्याहू ने PM मोदी को किया फोन
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और भारतीय धरती पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने भारत के लोगों और पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की. प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा पार से हुए आतंकी हमले की बर्बर प्रकृति को साझा किया और अपराधियों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराया.
PM @netanyahu of Israel called PM @narendramodi and strongly condemned the terror attack on Indian soil. He expressed solidarity with the people of India, and the families of the victims. PM Modi shared the barbaric nature of the cross border terrorist attack and reiterated…
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) April 24, 2025
Pahalgam Terror Attack Live: दिल्ली में सर्वदलीय बैठक शुरू
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अन्य नेता सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिए संसद भवन पहुंचे.
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, Union Minister and BJP national president JP Nadda, Union Minister Kiren Rijiju, External Affairs Minister Dr S Jaishankar Congress president Mallikarjun Kharge, Lok Sabha LoP & Congress MP Rahul… pic.twitter.com/K2SPEzyveS
— ANI (@ANI) April 24, 2025
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: कल सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी जा रहे श्रीनगर, उधर राहुल गांधी भी करेंगे जम्मू-कश्मीर का दौरा
पहलगाम हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी कल श्रीनगर का दौरा करेंगे. राहुल गांधी के कल जम्मू-कश्मीर का दौरा करने की संभावना है. पार्टी के भीतर चर्चा और विचार-विमर्श चल रहा है. वह सुरक्षा व्यवस्था से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद ही यात्रा करेंगे.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय राजदूत को किया तलब, क्या है मकसद?
पाकिस्तान ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय राजदूत को तलब किया और औपचारिक ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी, जिसमें भारतीय सैन्य राजनयिकों को भेजना और भारतीय एयरलाइनों की उड़ानों को रोकना शामिल है. भारत द्वारा लिए गए एक्शन से पाकिस्तान पहले ही तिलमिलाया हुआ है.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: पहलगाम अटैक पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर बुरे फंसे असम के विधायक, पुलिस ने किया अरेस्ट
असम पुलिस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया है. असम डीजीपी हरमीत सिंह ने बताया कि अरेस्ट करने के बाद पुलिस उन्हें नागांव स्टेशन ले गई है. कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पानी रोका तो युद्ध माना जाएगा… पहलगाम अटैक पर भारत की गर्मी से बौखलाए शहबाज, जारी किया कॉपी-पेस्ट फैसला
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करने से बौखलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भारत को गीदड़भभकी दे रहे हैं. उनका कहना है कि अगर पाकिस्तान का पानी रोका गया तो इसे युद्ध माना जाएगा. पाकिस्तान की तरफ से भी भारत के खिलाफ कॉपी-पेस्ट वाले प्रतिबंध के फैसलों की लिस्ट जारी की गई है.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: आप नेता संजय सिंह पहलगाम हमले पर सरकार के साथ, सुरक्षा में चूक पर पूछे कई गंभीर सवाल
आतंकवादियों ने हमारे निहत्थे लोगों को मारा. राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि है. उसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता. देश के मसले पर हम सब सरकार के साथ खड़े हैं. वहां पुलिस के जवान कहां थे, सेना के जवान कहां थे और खुफिया एजेंसियों ने क्या कोई अलर्ट दिया था. भारत की सरकार को उनकी भाषा में उनको जवाब देना चाहिए. पूरा देश गुस्से में है और चाहता है कि कारवाई हो. भारत की सेना भारत का गौरव है लेकिन हमारे कुछ सवाल है कि क्यों सेना की संख्या की कम की गई? अग्नि वीर योजना से आपने जवानों की नौकरी 4 साल की कर दी. ये भी कुछ सवाल है जो देश जानना चाहता है.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: बिहार में पीएम मोदी ने क्यों दिया अंग्रेजी में भाषण? पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने बताया
पूर्व गृह सचिव आरके सिंह का बड़ा बयान. पहलगाम में आतंकी हमले की जगह के सुरक्षा आकलन में भूल हुई. पूर्व गृह सचिव आर के सिंह ने बिहार की धरती से पीएम के अंग्रेजी भाषण के बताए मायने, कहा पीएम का दुनिया को संदेश आतंकवादियों को नहीं छोड़ेंगे. बिहार की धरती से अंग्रेजी में भाषण देने का मकसद है कि दुनिया को यह संदेश जाए कि भारत कटिबद्ध है कि हम किसी भी आतंकी को नहीं छोड़ेंगे और ना किसी भी आतंकी के मेंटर को छोड़ेंगे. पीएम ने आतंक पर देश की कटिबद्धता पूरी दुनिया को बताई. पाकिस्तान के खिलाफ कुछ कार्रवाई हुई है और कुछ कार्रवाई होगी. पीएम के भाषण से जनता आश्वस्त है कि आतंक के दोषी नहीं छूटेंगे. उन्होंने कहा कि सिंधु जल समझौते को स्थगित करना बड़ा कदम है. भारत इस समझौते के अनुसार नदियों का पानी कम इस्तेमाल करता है और ये भारत के हित के खिलाफ था. हमने वेस्टर्न नदियों पर कोई निर्माण या स्टोरेज नहीं किया. लेकिन समझौते के स्थगित होने से भारत को फायदा होगा और पाकिस्तान को बड़ा नुकसान होगा. आतंकियों ने पहले से ही घुसपैठ कर रखा था और इसकी प्लानिंग बहुत पहले से होगी. स्थानीय संलिप्तता भी है. जहां जंगल है वहां हमला रोकना आसान नहीं होता है. जहां तक सिक्योरिटी का सवाल है, ये उनका आकलन नहीं होगा कि यहां हमला हो सकता है. मुझे लगता है कि आकलन में भूल हुई है.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: आतंकवाद किसी भी धर्म या समाज का...मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया प्रदेश अध्यक्ष मौलाना नूर अहमद अजहरी का मोदी सरकार से आग्रह
पीलीभीत में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया प्रदेश अध्यक्ष मौलाना नूर अहमद अजहरी ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर चिंता व्यक्त किया उन्होंने हत्याओ की कड़ी निंदा की. नूर अहमद ने कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवार उठाए उन्होंने कहा कि पहलगाम जैसी घटनाएं कश्मीर में ही क्यों होती है. उन्होंने यह भी पूछा कि क्या कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है या स्थानीय लोग आतंकवादियों को शरण देते हैं. मौलाना ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि देश से आतंकवाद को समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाए. उन्होंने जेल में बंद आतंकवादियों को दी जा रही है सुविधाओं पर भी आपत्ति जताई. नूर अहमद ने कहा आतंकवादियों को बासमती चावल खिलाने के बजाय कड़ी सजा दी जानी चाहिए. मौलाना ने कहा आतंकवाद किसी भी धर्म या समाज का प्रतिनिधित्व नहीं करता. उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करें ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: US-चीन-ब्रिटेन-जापान के राजदूतों संग विदेश मंत्रालय की बैठक, क्या है प्लान?
भारत सरकार ने साउथ ब्लॉक में स्थिति विदेश मंत्रालय के दफ्तर में अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, जापान सहित कई देशों के राजदूतों को इनवाइट किया है. सभी राजदूतों संग जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए टेररिस्ट अटैक पर चर्चा की जा रही है. इन हमलों में पाकिस्तान की भूमिका के सबूत दिए जा रहे हैं.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: सरकार हर एक हत्या का हिसाब लेगी... केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार का पाकिस्तान पर करारा प्रहार
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, “हमारी सरकार इस हमले को लेकर बेहद गंभीर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान से हमारे किसी भी तरह के संबंध को खत्म कर दिया है. यह जरूरी था. सरकार हर एक हत्या का हिसाब लेगी और इसमें जो भी शामिल है, उसे न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा, इसकी गारंटी है. प्रधानमंत्री मोदी और हमारी सरकार पर भरोसा रखें. हम पाकिस्तान से नहीं डरते. फिलहाल सभी राजनीतिक दलों को राजनीति से ऊपर उठकर देश के लिए काम करना चाहिए. मुर्शिदाबाद में भी हिंदुओं पर हमला हुआ. इसका मतलब है कि कुछ लोग देश में हिंदू विरोधी माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.” रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर उन्होंने कहा, “इस तरह के असंवेदनशील बयान देने का यह सही समय नहीं है… रॉबर्ट वाड्रा जैसे लोग ‘दो राष्ट्र’ सिद्धांत के आधार को नहीं समझ सकते. कांग्रेस को इसे समझने में कई साल लग जाएंगे.”
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान स्टारर फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भारत में नहीं होगी रिलीज, सरकार का ऐलान
भारत में रिलीज नहीं होगी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान स्टारर ‘अबीर गुलाल’! जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में आक्रोश व्याप्त है. इस बीच पाकिस्तान और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का भी सोशल मीडिया पर भारी विरोध देखने को मिल रहा है. खबर है कि एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भारत में रिलीज नहीं होगी. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों ने ये जानकारी दी है. सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान स्टारर फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आक्रोशित लोग सोशल मीडिया पर काफी मुखर होकर पाकिस्तानी एक्टर को बायकॉट करने की बात कर रहे हैं. दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने इस हमले में हुई जानमाल की हानि पर चिंता व्यक्त की, लेकिन इसे ‘आतंकवादी कृत्य’ बताने या इसकी निंदा करने से परहेज किया. पड़ोसी मुल्क की इस प्रतिक्रिया के बाद लोगों का गुस्सा पाकिस्तानी कलाकारों पर फूट पड़ा. इसी कड़ी में लोग ‘अबीर गुलाल’ को बैन करने की मांग कर रहे हैं.
पहलगाम आतंकवादी हमला लाइव अपडेट्स: आम आदमी पार्टी का पहलगाम हमले पर बयान, बोले- सर्वदलीय बैठक में देंगे सकारात्मक सुझाव
आम आदमी पार्टी की तरफ से पहलगाम हमले को लेकर हो रही सर्वदलीय बैठक पर बयान जारी किया गया है. कहा गया कि राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि है. आतंकवाद नासूर बन गया है इसका नाश ही इसका समाधान है. आम आदमी पार्टी की ओर से सरकार को सकारात्मक सुझाव दिये जायेंगे. सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आ गया हूँ.