Last Updated:April 24, 2025, 15:56 IST
Indian VISA To Pakistanis: भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी तरह के वीजा तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिए हैं. उन्हें 27 अप्रैल तक देश छोड़ना होगा. मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक वैलिड है.

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने अब कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में लिए गए फैसलों के तहत पाकिस्तानियों के लिए वीज़ा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई हैं. यानी अब कोई भी पाकिस्तानी नागरिक भारत में एंट्री नहीं ले सकेगा. सरकार ने 27 अप्रैल 2025 से पहले जारी सभी वैध वीज़ा रद्द कर दिए हैं. मेडिकल वीज़ा को 29 अप्रैल तक की मोहलत दी गई है, ताकि जो गंभीर मरीज़ भारत में इलाज करवा रहे हैं, उन्हें निकलने का थोड़ा वक्त मिल सके. लेकिन इसके बाद कोई बहाना नहीं चलेगा. भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को अपने वीजा की नई मियाद से पहले देश छोड़ना ही होगा. सिर्फ इतना ही नहीं, भारत सरकार ने अपने नागरिकों को भी पाकिस्तान की यात्रा से दूर रहने की सलाह दी है. जो भारतीय फिलहाल पाकिस्तान में हैं, उन्हें तुरंत लौटने की चेतावनी दी गई है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 24, 2025, 15:54 IST