PAK पर बड़ी स्ट्राइक की तैयारी, G20 देश भारत का देंगे साथ! हो गई बैठक

4 hours ago

Last Updated:April 24, 2025, 17:04 IST

Pahalgam Terror Attack Update: पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत पर देश में गुस्सा है. भारत ने विदेशी दूतों को बुलाकर जानकारी दी. विदेश मंत्री जयशंकर ने G-20 देशों के राजनयिकों को ब्रीफ किया. भारत पाकिस्तान...और पढ़ें

PAK पर बड़ी स्ट्राइक की तैयारी, G20 देश भारत का देंगे साथ! हो गई बैठक

विदेश मंत्रालय में तकरीबन 30+ देशों के राजनयिकों को ब्रीफिंग के लिए बुलाया गया था. (फोटो ANI)

हाइलाइट्स

पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत पर देश में गुस्सा है.भारत ने विदेशी दूतों को बुलाकर जानकारी दी.G-20 देशों के राजनयिकों को विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रीफ किया.

Pahalgam Terror Attack Update: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमले से पूरे देश में उबाल है. हमले में 26 लोगों की जान जान गई है. लोगों में आतंकियों के खिलाफ गुस्सा है. वहीं सरकार लगातार इस मसले पर सक्रिय है और ताबड़तोड़ फैसले ले रही है. भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानकारी देने के लिए दिल्ली स्थित विदेशी दूतों को बुलाया. यह बैठक विदेश मंत्रालय में हुई.

इस बैठक में अमेरीका, चीन, रूस, जापान, ब्रिटेन सहित कई राजदूत मौजूद थे. साउथ ब्लॉक में विदेशी राजनयिकों को बुलाया गया ताकि पहलगाम हमले की जानकारी दी जा सके. भारत पाकिस्तान के खिलाफ आगे की कार्रवाई का ग्राउंड तैयार कर रहा है. पहलगाम अटैक पर विदेश मंत्रालय में तकरीबन 30+ देशों के राजनयिकों को ब्रीफिंग के लिए बुलाया गया था.

 G 20 के सदस्यों को भारत ने किया ब्रीफ
विदेश मंत्रालय में यह ब्रीफिंग 4 बजे से शुरू हुई. G-20 सहित पड़ोसी मुल्कों के राजनयिक शामिल हुए. बैठक के बीच विदेश मंत्री जयशंकर भी विदेश मंत्रालय पहुंचे. भारत ने G 20 के सभी सदस्यों देशों के राजनयिकों ने ब्रीफ किया.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 24, 2025, 17:02 IST

homenation

PAK पर बड़ी स्ट्राइक की तैयारी, G20 देश भारत का देंगे साथ! हो गई बैठक

Read Full Article at Source