Last Updated:April 24, 2025, 16:19 IST
Pahalgam Terror Attack Story: पाहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई, जिसमें मुंबई के संजय लेले, अतुल मोने और हेमंत जोशी भी शामिल थे. पीड़ितों के परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमले की खौफनाक कहानी बयां की.

पहलगाम हमले में मारे गए अतुल मोने की पत्नी अनुष्का मोने. (फोटो PTI)
हाइलाइट्स
पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हुई.पीड़ितों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमले की कहानी बताई.आतंकियों ने हिन्दू और मुस्लिम को अलग करने की कोशिश की.Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की बर्बरता के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है. हमले में 26 लोगों की मौत हुई, इसमें मुंबई के डोंबिवली के तीन लोग संजय लेले, अतुल मोने, हेमंत जोशी भी शामिल थे. इन तीनों बच्चे के पिता की आतंकियों ने पहलगाम में गोली मार कर हत्या कर दी थी. तीनों पीड़ित के बच्चे और उनकी पत्नी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इसमें उन्होंने हमले की खौफनाक कहानी बयां की.
अतुल मोने की पत्नी अनुष्का मोने ने कहा, ‘हम लोग सब घूम रहे थे तभी अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी, हमें लगा कि टूरिस्ट स्पॉट है कोई बंदूक का गेम होगा. अचानक कुछ लोग हमारे सामने आए और बोले कि हिन्दू एक तरफ खड़े हो जाए और मुस्लिम एक तरफ. फिर बोले जो हिंदू है वो अपने हाथ ऊपर करें, फिर उन लोगों ने एक-एक कर सबको गोली मार दी.’
हम तो वहां घूमने गए थे- अनुष्का
अनुष्का ने आगे कहा, ‘यह सब हमारे सामने हुआ हम कुछ नहीं कर पाए. आतंकी बार-बार बोल रहे थे कि तुम लोगों ने यह आतंक फैला कर रखा है. हम तो वहां घूमने गए थे, हमने क्या आतंक फैलाया. उन आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई हो हम यही चाहते हैं.’
आतंकियों के माथे पर लगा था कैमरा
वहीं संजय लेले के बेटे हर्षल लेले ने कहा, ‘आतंकियों के माथे पर कैमरा लगे थे, Go Pro camera लगा था. मेरे मामा हेमंत जोशी ने बोला कि हमने कुछ नहीं किया है, हमे जाने दो, इतना ही बोला था, और उनको गोली मार दी. उसके बाद मेरे पिता के पास आए, उनके सिर में गोली मार दी, मैं उनका सिर पकड़ कर बैठा था. गोली मेरी उंगली को छू कर निकली. फिर मेरे मामा को गोली मारी.’ हर्षल ने आगे कहा, ‘आतंकी बोल रहे थे कि हिन्दू अलग हो जाएं और मुस्लिम अलग-अलग हो जाएं. हम चाहतें है कि आतंकी कहीं भी हो भारत में हो या पाकिस्तान में, उन सबको गोली मारा जाए अब.’
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 24, 2025, 16:19 IST