Last Updated:April 24, 2025, 15:47 IST
Airport News: बैंकॉक में मस्ती के मूड से निकले दो दोस्तों के कारनामे ने सबको चौंकने पर मजबूर कर दिया है. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

हाइलाइट्स
मस्ती के लिए बैंकॉक जा रहे थे दो दोस्तदिल्ली एयरपोर्ट दोनों दोस्त हुए अरेस्टदोनों के ट्रॉली बैग से निकला लाखों का खजानाMasti in Bangkok: बैंकॉक में मस्ती के मूड से दो दोस्त एयरपोर्ट पहुंचे थे. इन दोनों दोस्तों ने बैंकॉक में मस्ती की पूरी तैयारी कर रखी थी. मस्ती में किसी तरह की कोई कमी न रहे इसके लिए दोनों ने खास तौर पर यूरोपियन इंतजाम किया था. इस यूरोपियन इंतजाम को वेन्यू तक पहुंचाने के लिए भी बेहद सीक्रेट इंतजाम किए गए थे. लेकिन, इन दोनों दोस्तों की बदकिस्तमी थी कि एयरपोर्ट पर कदम रखते ही दोनों की पोल खुल गई.
दरअसल, यह मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. बीते दिनों दोनों दोस्तों को स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी-87 से बैंकॉक के लिए रवाना होना था. दोनों दोस्त आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचते, इससे पहले दोनों के सीक्रेट प्लान की खबर एयरपोर्ट पहुंच गई. एयरपोर्ट पर चेकइन और इमिग्रेशन क्लीयर के बाद दोनों दोस्त जैसे ही आगे बढ़े, एयर इटेलिजेंस यूनिट के ऑफिसर्स ने दोनों दोस्तों को रोक लिया.
एआईयू के ऑसिफर्स ने तलाशी ली तो बैग के भीतर कुछ नहीं मिला. इसी बीच, कस्टम एआईयू के एक अफसर ने देखा कि इन दोनों दोस्तों के पास मौजूद ट्रॉली बैग की बॉडी लेयर कुछ ज्यादा ही चौड़ी है. शक के आधार ट्रॉली बैग के लेयर को खोलना शुरू किया गया. इसके बाद, जो नजारा कस्टम एआईयू के सामने में, उसे देखकर सभी की आंखें चौंक गईं. बैग के भीतर सीक्रेट लेयर बनाकर 96 हजार यूरो छिपाए गए थे.
कस्टम एआईयू के अनुसार, दोनों पैसेंजर्स के कब्जे से बरामद किए गए 96 हजार यूरो की भारतीय करेंसी में कीमत करीब 91.70 लाख रुपए आंकी गई है. इस बरामदगी के बाद कस्टम ने दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर विदेशी करेंसी को जब्त कर लिया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ फिलहाज जारी है.
First Published :
April 24, 2025, 15:47 IST