Last Updated:April 24, 2025, 15:14 IST
Indus Water Treaty: भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया है. मगर, सवाल उठता है कि भारत इन नदियों के पानी को कैसे कंट्रोल करेगा? तो जान लीजिए कि भारत इसके लिए पहले से ही तैयार बैठा है. भारत ...और पढ़ें

पाकिस्तान जाने वाली नदियों की पानी भारत कैसे रोकेगा? इन प्रोजेक्ट के बारे में जानते हैं.
Indus Water Treaty: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सबसे पहले 1960 की सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को रद्द कर दिया. आम लोगों के बीच ये सवाल उठता है कि आखिर भारत पाकिस्तान जाने वाली इतनी नदियों का पानी कैसे रोकेगा? इतना पानी कहां जाएगा? इस निलंबन से भारत को क्या फायदा होगा या फिर इन नदियों का पानी कहां जाएगा? भारत सरकार ने ऐसे समस्या से निपटने के लिए पहले से क्या तैयारी की है? मगर बता दें कि भारत ने इस परियोजना को लेकर पहले से तैयारी पहले से कमर कस ली है. मगर इसके बारे में शायद ही किसी को पता हो. भारत ने 5 ऐसे प्रोजेक्ट तैयार कर रखे हैं, जिसको एक बार चालू कर दे तो पाकिस्तान का हुक्का-पानी बंद हो जाएगा.
मंगलवार 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों के हमले के बाद भारत ने सबसे पहले सिंधु जल संधि समझौते को रद्द कर दिया. इसके अलावा भी भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने के लिए कई सख्त कदम उठाए. विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने कहा कि यह निलंबन तब तक लागू रहेगा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करता. लेकिन यह केवल शुरुआत है.भारत ने पिछले कई वर्षों में जल प्रबंधन और बुनियादी ढांचे के जरिए पाकिस्तान पर शिकंजा कसने की रणनीति पहले ही तैयार कर ली है.
पाकिस्तान की ओर बहने वाली नदी का पानी कैसे रोकेंगे?
आपको बता दें कि भारत ने सिंधु नदी जल संधि पर सालों की मेहनत से अपनी स्थिति मजबूत की है. भारत ने कई ऐसी परियोजनाओं के विकसित किया है, जिससे पाकिस्तान में जाने वाली सारी नदियों की पानी को रोक दिया जाए.
भारत अब कई और कदम उठा सकता है:
जलाशयों की सफाई: भारत किशनगंगा के पानी साफ करने या गाद हटाने का समय तब चुनेगा, जिससे पाकिस्तान की सिंचाई प्रभावित हो सकती है. डेटा साझा न करना: भारत अब वास्तविक समय में जल-वैज्ञानिक डेटा साझा करने के लिए बाध्य नहीं है. इंक्वायरी पर रोक: पाकिस्तानी टीमें अब जम्मू-कश्मीर में जल परियोजनाओं का निरीक्षण नहीं कर सकेंगी. अंतर-बेसिन हस्तांतरण: शाहपुरकांडी और ऊझ बांधों के जरिए पश्चिमी नदियों का पानी पूर्वी नदियों में डायवर्ट किया जा सकता है.Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 24, 2025, 15:14 IST