48 घंटे में अगर भारत नहीं छोड़ा तो पाकिस्तानियों के साथ क्या होगा? जानें

4 hours ago

Last Updated:April 24, 2025, 12:23 IST

Pakistan India News: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. पहलगाम हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान पर सख्त एक्शन लिया है. भारत ने पाक नागरिकों को देश छोड़ने को कहा है. इसे लेकर सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट पर हैं.

48 घंटे में अगर भारत नहीं छोड़ा तो पाकिस्तानियों के साथ क्या होगा? जानें

पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की तैयारी हो रही है. (Reuters)

हाइलाइट्स

भारत ने पाक नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दियाखुफिया और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैंसमय सीमा के बाद पाक नागरिकों को जबरन वापस भेजा जाएगा

नई दिल्ली/इस्लामाबाद: भारत सरकार ने देश में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने की सख्त चेतावनी दी है. इसके चलते खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सरकार ने इमिग्रेशन विभाग से उन सभी पाकिस्तानी नागरिकों का डेटा मांगा है, जो अभी भारत में हैं. 48 घंटे बाद जो लोग देश में रह जाएंगे, उन्हें जबरन वापस भेजने की कार्रवाई शुरू होगी. पाकिस्तानियों को निकालने के लिए हाई लेवल मीटिंग हो रही है, जिसमें महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएगा. केंद्र सरकार के निर्देश पर खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां अगले 48 घंटे तक उन पाकिस्तानी नागरिकों पर नजर रखेंगी, जो भारत में मौजूद हैं.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इमिग्रेशन और विदेशी पंजीकरण कार्यालयों से पूछा गया है कि कितने पाकिस्तानी नागरिक भारत में हैं और उनकी लोकेशन क्या है. नियमों के मुताबिक, पाकिस्तानी नागरिकों को वाघा-अटारी बॉर्डर, रेलवे स्टेशनों या हवाई अड्डों पर इमिग्रेशन अधिकारियों के पास अपनी जानकारी दर्ज करानी होती है, जिसमें उनका ठहरने का पता भी शामिल होता है. अधिकारी के अनुसार, सभी इमिग्रेशन कार्यालय आज शाम तक अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप देंगे, जिसमें यह बताया जाएगा कि कितने पाकिस्तानी नागरिक भारत में हैं और कितने वापस लौट चुके हैं.

पाकिस्तानियों की होगी गिरफ्तारी
48 घंटे की समय सीमा खत्म होने के बाद, जो लोग 48 घंटे बाद भी भारत में रहेंगे, उनकी लोकेशन के आधार पर स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए जाएंगे. पुलिस संबंधित पतों पर जाकर इन नागरिकों को हिरासत में लेगी और उन्हें बसों के जरिए वाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान भेज देगी. अधिकारी ने स्पष्ट किया कि विशेष परिस्थितियों में गिरफ्तारी का प्रावधान है, लेकिन सामान्य स्थिति में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

सरकार के पास है डेटा
उन्होंने कहा कि वैध दस्तावेजों के साथ भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों का पूरा डेटा केंद्र सरकार के पास उपलब्ध है. सरकार के आदेश के मुताबिक, उन्हें हर हाल में 48 घंटे बाद भारत छोड़ना होगा. यह कदम हाल के आतंकी हमलों और पाकिस्तान की लगातार नापाक हरकतों के मद्देनजर उठाया गया है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

April 24, 2025, 12:23 IST

homeworld

48 घंटे में अगर भारत नहीं छोड़ा तो पाकिस्तानियों के साथ क्या होगा? जानें

Read Full Article at Source