Last Updated:April 24, 2025, 13:16 IST
PM Modi on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद बिहार की धरती से पीएम मोदी ने दुनिया को संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि हर एक आतंकवादी को मिट्टी में मिलाएंगे. भारत हर एक आतंकवादी को खोज निकाले...और पढ़ें

PM Modi on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले को लेकर बिहार की धरती से पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया को संदेश दिया है. उन्होंने बेहद स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत हर एक आतंकवादी को मिट्टी में मिलाकर रहेगा. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने जिस बेरहमी से मारा उससे पूरा देश दुखी है. सभी पीड़ित परिवार के साथ पूरा देश उनके साथ चल रहा है. जिन परिवारजनों का अभी इलाज चल रहा है. हम उनके स्वस्थ होने की कामना करते हैं. पीएम ने कहा कि इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई खोया, किसी ने अपना जीवन साथी खोया. उनमें से कोई बांग्ला बोलता था. कोई ओड़िया था. कोई मराठी था. कोई बिहार का लाल था. आज कारगिल से कन्या कुमारी तक गुस्सा एक जैसा है. यह भारत की आत्मा पर हमला है.
पीएम ने इसके बाद दुनिया को संदेश देने के लिए अंग्रेजी भाषा में अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों और उनके सहयोग देने वाले वालों को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी. उनकी बची खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. 140 करोड़ भारतीयों की इच्छा शक्ति आतंकियों के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी. उन्होंने अंग्रेजी में कहा कि हम सभी आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाएंगे.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
First Published :
April 24, 2025, 13:03 IST