हमलोग नीतीश जी को PM... अखिलेश के दावे से गरमाया माहौल, बोले- BJP तो उन्हें...

2 days ago

Last Updated:March 30, 2025, 17:44 IST

Akhilesh Yadav News: अखिलेश यादव ने कहा कि वे नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे, लेकिन बीजेपी उन्हें मुख्यमंत्री भी नहीं बनने देगी. उन्होंने बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.

हमलोग नीतीश जी को PM... अखिलेश के दावे से गरमाया माहौल, बोले- BJP तो उन्हें...

हम लोग नीतीश जी को प्रधानमंत्री बनना चाहते थे पर...- अखिलेश यादव. (फाइल फोटो PTI)

हाइलाइट्स

अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार को PM बनाने की इच्छा जताई.अखिलेश ने बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.बीजेपी नीतीश को मुख्यमंत्री भी नहीं बनने देगी: अखिलेश.

नई दिल्ली: अखिलेश यादव इन दिनों अपने बयानों से चर्चा में हैं. उनके बयान से लगातार सियासी बवाल मचा हुआ है. एक बार फिर उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. उनका यह बयान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दिया है. उन्होने कहा है कि हमने तो पहले भी कहा था नीतीश जी को हम लोग पीएम बनाना चाहते थे लेकिन ये बीजेपी वाले उन्हे सीएम भी नहीं बनने देंगे.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगे कहा, “भारतीय जनता पार्टी कितने मौके पर झूठ बोलती है लेकिन मैं आज बता सकता हूं कि कैमरे बात नहीं बदलते और आप देख लेना जिस तरह महाराष्ट्र में हुआ है जो आखिरी वक्त तक यह बताया गया कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा कभी जो मुख्यमंत्री नहीं बन पाया उनके दिल से पूछो उन पर क्या गुजर रही होगी.”

पढ़ें- 3004KM का करना था सफर, बीच में ही बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस बेपटरी, पढ़िए ट्रेन के बारे में हर डिटेल्स

हम लोग नीतीश जी को PM बनाना चाहते थे- अखिलेश
उन्होंने आगे कहा, “मध्य प्रदेश में जिस नेता की वजह से जिस नेता के काम की वजह से जिस नेता की महिलाओं की योजना की वजह से वहां सरकार आई, उस व्यक्ति को इन्होने मुख्यमंत्री नहीं बनाए हैं उनके दिल पर हाथ रख कोई पूछे क्या उन्हें दिल्ली की सरकार अच्छी लग रही है या वह जो मुख्यमंत्री थे वह अच्छा लगता था. हम लोग नीतीश जी को प्रधानमंत्री बनना चाहते थे पर बीजेपी वाले उनको मुख्यमंत्री भी नहीं बनने देंगे.”

अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
अखिलेश यादव ने BJP पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने आगे कहा कि, “BJPने नारों में कहा था ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, लेकिन आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस नहीं, बल्कि ईज ऑफ डूइंग करप्शन, ईज ऑफ डूइंग क्राइम, ईज ऑफ डूइंग इंसल्ट, ईज ऑफ डूइंग कमीशन है. इस सरकार ने कारोबार रोका है और अपने लोगों को लाभ देने के चक्कर में न केवल प्रदेश का बल्कि भारत का कारोबार और उद्योग ठप कर दिया है.”

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 30, 2025, 17:39 IST

homenation

हमलोग नीतीश जी को PM... अखिलेश के दावे से गरमाया माहौल, बोले- BJP तो उन्हें...

Read Full Article at Source