Last Updated:September 02, 2025, 21:39 IST

तामलुक. पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक पार्षद ने कान पकड़कर उठक-बैठक करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया और स्कूल भर्ती घोटाले में अपनी ही पार्टी के नेताओं की ‘मिलीभगत व चुप्पी’ के लिए लोगों से माफी मांगी. पेशे से वकील और तामलुक नगर पालिका में वार्ड संख्या 10 के पार्षद पार्थसारथी मैती वायरल वीडियो में एक खाली कमरे के कोने में कान पकड़े हुए खड़े दिखाई दे रहे हैं और रुंधी हुई आवाज में कह रहे हैं “हमारे जिले के नेताओं ने रुपये लिए लेकिन बोल नहीं रहे हैं”.
मैती को वीडियो में यह कहते हुए सुना गया, “नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु बाबू सिर्फ इसलिए बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं क्योंकि हमारा नेतृत्व चुप है. मैं उनकी तरफ से माफी मांगता हूं.” मैती, शुभेंदु अधिकारी का जिक्र कर रहे थे, जिन्होंने दिसंबर 2020 में विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था.
मैती ने आरोप लगाया कि अधिकारी के गढ़ माने जाने वाले पूर्वी मेदिनीपुर में टीएमसी नेताओं के एक वर्ग ने ‘2016 के दौरान अयोग्य शिक्षकों की अवैध नियुक्ति में मदद की’ और अब वे ‘मास्टरमाइंड’ को बचा रहे हैं जबकि सभी उसका नाम जानते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल में सरकारी विद्यालयों के लगभग 26,000 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियों को इस आधार पर रद्द कर दिया था कि 2016 की भर्ती प्रक्रिया ‘त्रुटिपूर्ण’ थी, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती. घोटाला सामने आने के बाद बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी की काफी किरकिरी हुई थी.
उन्होंने वीडियो में दावा किया, “पूर्वी मेदिनीपुर आजादी और आंदोलनों की धरती है. लेकिन आज शुभेंदु गर्व से घूम रहे हैं क्योंकि हमारे कुछ नेताओं ने उनकी मदद की. शर्म की बात यह है कि जिले के सभी नेता जानते हैं कि सरगना कौन है फिर भी कोई बोलने की हिम्मत नहीं करता.” पीटीआई स्वतंत्र रूप से वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Tamluk,Purba Medinipur,West Bengal
First Published :
September 02, 2025, 21:39 IST