हर साल करोड़ों खर्च करके बनता है यह होटल, बर्फ की प्‍लेट पर मिलता है खाना

7 hours ago

Last Updated:October 30, 2025, 14:27 IST

Sweden Ice Hotel : यूरोपीय देश स्‍वीडन में एक ऐसा होटल है जो हर साल करोड़ों रुपये खर्च करके बनाया जाता है और गर्मी आते ही खत्‍म हो जाता है. यह पूरा होटल बर्फ से बनाया जाता है, यहां तक कि बेड से लेकर टेबल और कुर्सी तक सबकुछ बर्फ से ही बनता है.

Sweden Icehotel, Sweden Icehotel per night cost, Sweden Icehotel menu, Sweden Icehotel price list, स्‍वीडन का आइसहोटल कहां बना है, स्‍वीडन के आइस होटल का किराया, स्‍वीडन के आइस होटल में खाने की कीमत, स्‍वीडन के आइस होटल में एक रात का किराया

स्‍वीडन के सुदूर इलाके में बनने वाला यह होटल हर साल सर्दियों में बनाया जाता है और गर्मी आने पर तोड़ दिया जाता है. होटल की बर्फ गर्मियों में अपने आप पिघल जाती है और सर्दियां आते ही दोबारा बनाया जाता है. यह न सिर्फ एक आश्‍चर्य है, बल्कि इंसानों की क्रिएटिविटी और प्रकृति का कारनामा भी है.

Sweden Icehotel, Sweden Icehotel per night cost, Sweden Icehotel menu, Sweden Icehotel price list, स्‍वीडन का आइसहोटल कहां बना है, स्‍वीडन के आइस होटल का किराया, स्‍वीडन के आइस होटल में खाने की कीमत, स्‍वीडन के आइस होटल में एक रात का किराया

स्‍वीडन की राजधानी से करीब 500 किलोमीटर दूर किरूना में हर साल सर्दियां आने पर टॉर्न नदी पूरी तरह जम जाती है और हर तरफ बर्फ जम जाती है. इसी बर्फ को काटकर होटल की दीवारें, बेड, डिजाइन, सोफे, कुर्सी-मेज सहित होटल की हर चीज बनाई जाती है. इसे स्‍वीडन का आइसहोटल कहा जाता है.

Sweden Icehotel, Sweden Icehotel per night cost, Sweden Icehotel menu, Sweden Icehotel price list, स्‍वीडन का आइसहोटल कहां बना है, स्‍वीडन के आइस होटल का किराया, स्‍वीडन के आइस होटल में खाने की कीमत, स्‍वीडन के आइस होटल में एक रात का किराया

हर साल जब भी गर्मियों का मौसम आता है तो होटल की दीवारें, छत, बेड, टेबल और सभी चीजें जो बर्फ की बनी होती हैं, सूरज की गर्मी से पिघलकर वापस टॉर्न नदी में मिल जाती हैं. यह नदी करीब 520 किलोमीटर लंबी और होटल की बर्फ पिघलकर इसी में मिल जाती है. यह नदी स्‍वीडन के लाखों लोगों की लाइफलाइन भी है.

Sweden Icehotel, Sweden Icehotel per night cost, Sweden Icehotel menu, Sweden Icehotel price list, स्‍वीडन का आइसहोटल कहां बना है, स्‍वीडन के आइस होटल का किराया, स्‍वीडन के आइस होटल में खाने की कीमत, स्‍वीडन के आइस होटल में एक रात का किराया

यह होटल हर साल अक्‍टूबर से बनना शुरू हो जाता है और दिसंबर से लेकर अप्रैल तक रहता है. स्‍वीडन के इस आइसहोटल में हर साल हजारों सैलानी आते हैं. कुछ तो सिर्फ देखकर वापस चले जाते हैं, जबकि कुछ सैलानी यहां रुककर होटल का पूरा लुत्‍फ उठाते हैं. इस होटल में भी बाकायदा रूम और सुईट बनाए जाते हैं.

Sweden Icehotel, Sweden Icehotel per night cost, Sweden Icehotel menu, Sweden Icehotel price list, स्‍वीडन का आइसहोटल कहां बना है, स्‍वीडन के आइस होटल का किराया, स्‍वीडन के आइस होटल में खाने की कीमत, स्‍वीडन के आइस होटल में एक रात का किराया

इस होटल को शून्‍य से 5 डिग्री नीचे के तापमान पर बनाया जाता है. यह होटल भले ही पूरी तरह बर्फ से बना होता है, लेकिन फिर भी पूरे होटल में फायर अलार्म की सुविधा रहती है. होटल में कामोस डीलक्‍स, कामोस होटल रूम, डीलक्‍स सुईट 365, आर्कटिक केबिन और आर्ट सुईट 365 जैसे रूम के ऑप्‍शन होते हैं. सैलानी अपनी पसंद और बजट के हिसाब से होटल की बुकिंग करा सकते हैं.

Sweden Icehotel, Sweden Icehotel per night cost, Sweden Icehotel menu, Sweden Icehotel price list, स्‍वीडन का आइसहोटल कहां बना है, स्‍वीडन के आइस होटल का किराया, स्‍वीडन के आइस होटल में खाने की कीमत, स्‍वीडन के आइस होटल में एक रात का किराया

होटल की दीवारों से लेकर फर्श, छत और हर चीज बर्फ की बनी होती है, लेकिन इसके बेड में लेटने वालों को पूरी तरह गर्मी का अहसास मिलता है. होटल के लॉबी में एंटर करते ही आपको वाईफाई का एक्‍सेस मिल जाता है. इसके साथ ही आपको सामान रखने के लिए स्‍टोरेज की जगह भी मिलती है. कमरे में भी आपके सामान रखने की जगह से लेकर वॉशरूम और नहाने की जगह का खास इंतजाम किया जाता है.

Sweden Icehotel, Sweden Icehotel per night cost, Sweden Icehotel menu, Sweden Icehotel price list, स्‍वीडन का आइसहोटल कहां बना है, स्‍वीडन के आइस होटल का किराया, स्‍वीडन के आइस होटल में खाने की कीमत, स्‍वीडन के आइस होटल में एक रात का किराया

खर्चे की बात करें तो इस होटल में एक रात का किराया करीब 45 हजार रुपये होता है, जो कमरे और लग्‍जरी व सुविधाओं के हिसाब से कम या ज्‍यादा भी हो सकता है. मजेदार बात ये है कि इस होटल के डाइनिंग में भी बर्फ के बर्तनों का इस्‍तेमाल किया जाता है. आप जो भी ऑर्डर करकें उसे बर्फ की प्‍लेट में सर्व किया जाएगा.

Sweden Icehotel, Sweden Icehotel per night cost, Sweden Icehotel menu, Sweden Icehotel price list, स्‍वीडन का आइसहोटल कहां बना है, स्‍वीडन के आइस होटल का किराया, स्‍वीडन के आइस होटल में खाने की कीमत, स्‍वीडन के आइस होटल में एक रात का किराया

सैलानियों को यहां अल्‍कोहॉलिक और नॉन-अल्‍कोहॉलिक पैकेज का भी आप्‍शन मिलता है. इतना ही नहीं इस होटल में लंच और डिनर के रेस्‍तरां भी अलग-अलग हैं. हालांकि, यहां बहुत ज्‍यादा खाने-पीने के ऑप्‍शन नहीं होते और फास्‍ट फूड तो बिलकुल नहीं दिया जाता. बावजूद इसके हर खाना काफी हेल्‍दी और डायनिंग एक्‍सपीरियंस को बढ़ाने वाला होता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 30, 2025, 14:27 IST

homebusiness

हर साल करोड़ों खर्च करके बनता है यह होटल, बर्फ की प्‍लेट पर मिलता है खाना

Read Full Article at Source