Last Updated:March 01, 2025, 13:19 IST
Ambala Court Firing: अंबाला कोर्ट परिसर में शनिवार को अमन नामक युवक पर काली गाड़ी में आए हमलावरों ने 2-3 राउंड गोलियां चलाईं और फरार हो गए. पुलिस और सीआईडी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

अंबाला में अपराधियों के हौसले इन दिनों बहुत बुलंद हैं.
हाइलाइट्स
अंबाला कोर्ट में युवक पर फायरिंग, हमलावर फरार.पुलिस और सीआईडी टीम मौके पर पहुंची, जांच शुरू.फायरिंग में कोई घायल नहीं, पुलिस अपराधियों की तलाश में.अंबाला. हरियाणा के अंबाला शहर कोर्ट परिसर में शनिवार को गोलियां चलीं. कोर्ट में पेशी पर आए अमन नामक युवक पर किसी ने गोलियां चला दीं. हमलावर काली गाड़ी में आए थे और उन्होंने 2 से 3 राउंड गोलियां चलाईं और फिर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद सीआईडी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीमों को भी बुलाया गया और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी.
दरअसल, अंबाला में अपराधियों के हौसले इन दिनों बहुत बुलंद हैं. शनिवार को दिनदहाड़े अपराधी काली गाड़ी में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने पेशी पर आए अमन नाम के युवक पर 2 से 3 राउंड फायर कर दिए. फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
अंबाला पुलिस के अधिकारी सुनील वत्स पुलिस के अनुसार, मौके से दो खोल और सिक्का मिला है और इस गोलीकांड में कोई भी घायल नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की धरपकड़ और पहचान में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, कोर्ट परिसर के जिस गेट के पास यह गोलीकांड हुआ, वहां कोर्ट का एक प्राइवेट चौकीदार खड़ा था, जिसने सब कुछ अपनी आंखों से देखा. रणजीत नाम के इस प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह गेट पर खड़ा था, उसी दौरान गाड़ी में सवार होकर दो युवक उतरे, जिनके हाथों में पिस्टल थी और उन्होंने एक के बाद एक तीन राउंड फायर किए. वह उन्हें रोकता रहा लेकिन वे रुके नहीं और फायर करके वहां से चले गए.
First Published :
March 01, 2025, 13:19 IST