हरियाणाः ससुर मंत्री रहे, चुनाव लड़ना चाहती हैं PGI की डॉ. पुष्पा दहिया

4 weeks ago
पीजीआई के गायनी विभाग की एचओडी डॉ. पुष्पा दहिया भी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं. पीजीआई के गायनी विभाग की एचओडी डॉ. पुष्पा दहिया भी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं.

रोहतक. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए अब तक किसी भी पार्टी की तरफ से टिकट की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन दावेदार भी संख्या लगातार बढ़ रही है. सभी पार्टियों में टिकट लेने वालों की होड़ मची हुई है. राजनीतिक लोगों के अलावा खिलाड़ी और डॉक्टर्स भी अब राजनीति में हाथ आजमाना चाह रहे हैं. कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा, बॉक्सर स्वीटी बूरा और अब पीजीआई रोहतक की महिला डॉक्टर पुष्पा दहिया ने विधानसभा के लिए टिकट की मांगा है.

हरियाणा के रोहतक में पीजीआई के गायनी विभाग की एचओडी डॉ. पुष्पा दहिया भी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं. वह सोनीपत के खरखौदा (आरक्षित) सीट से दावेदारी पेश कर रही हैं.

डॉ. पुष्पा दहिया का कहना है कि वह एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं, उनके ससुर चौधरी श्यामचंद हरियाणा में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. अब वह भी चाहती हैं कि राजनीति में जाकर लोगों की सेवा करें. उन्होंने दलील दी कि हालांकि वह स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की पहले ही सेवा कर रही हैं, लेकिन यह नाकाफी है, क्योंकि हमारे प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बेहद खराब स्थिति में है, इसलिए इसे सुधारने के लिए राजनीतिक ताकत होना बहुत जरूरी है, इन समस्याओं का समाधान तभी हो सकता है, जब विधानसभा के पटल पर इसकी आवाज गूंजे.

खरखोदा से आवेदन भी किया-दहिया

न्यूज़-18 से खास बात करते हुए डॉक्टर पुष्पा दहिया ने कहा कि डॉक्टरी पेशे में उन्होंने और उनके परिवार ने समाज की खूब सेवा की है और अब कर भी रहे हैं, लेकिन राजनीति में आकर एक बड़े स्तर पर सुधार किया जा सकता है, इसलिए उन्होंने राजनीति में आने की सोची है. डॉ. पुष्पा दहिया ने बताया कि कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए उन्होंने खरखोदा से आवेदन भी किया है और उन्हें पूरा भरोसा है कि पार्टी उन्हें जरूर टिकट देगी.

भाजपा के 10 साल के शासनकाल में बुरा हाल

डॉ. पुष्पा दहिया का कहना है कि जिस तरीके से खरखौदा के अंदर जनप्रतिनिधियों ने कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई. उससे वह क्षेत्र लगातार पिछड़ता जा रहा है. अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह जीत कर भी दिखाएंगी और क्षेत्र की तस्वीर भी बदलेंगी. डॉ. पुष्पा दहिया ने आरोप लगाया कि भाजपा के 10 साल के शासनकाल के दौरान प्रदेश की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है, उसे वापस पटरी पर लाना बेहद जरूरी है. खरखौदा से ही टिकट मांगने पर डा. पुष्पा दहिया बोली कि खरखौदा और बरौदा हलका एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और दोनों हलकों में उनके परिवार रहते हैं.

क्या है डॉ. पुष्पा दहिया के लिए चुनौती

डॉ पुष्पा दहिया बेशक खरखोदा से कांग्रेस पार्टी की टिकट मांग रही हैं, लेकिन उनके लिए चुनौती कम नहीं है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी से ही सिटिंग विधायक जयवीर वाल्मीकि वहां से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. ऐसे में उनकी टिकट काटना आसान नहीं है, लेकिन जिस तरीके से डा. पुष्पा दहिया ने पीजीआई प्रशासन से चुनाव लड़ने की अनुमति मांगी है तो उससे लगता है कि वे टिकट के लिए भी खूब जोर आजमाइश करेंगी. गौरतलब है कि डॉ. पुष्पा दहिया के पति पीजीआई में ही डॉक्टर हैं.

Tags: Haryana Election, Haryana election 2024, Rohtak pgi

FIRST PUBLISHED :

August 23, 2024, 09:56 IST

Read Full Article at Source