हिमाचल के रोहड़ू में पब्बर नदी में गिरी कार, पति-पत्नी की मौत, बेटी नदी बही

4 weeks ago

शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहूड़ में सड़क हादसा हुआ है. यहां पर हादसे में युवा दंपति की मौत हो गई है, जबकि उनकी बेटी अब भी नदी में लापता है. फिलहाल, रोहड़ू पुलिस ने गुरुवार को सर्च ऑपरेशन चलाया था और अंधेरा होने के बाद अब शुक्रवार को फिर से बच्ची की तलाश की जाएगी.

जानकारी के अनुसार, शिमला से 100 किमी दूर रोहड़ू के जुब्बल उपमंडल के तहत भालू क्यार के पास झाल्टा गांव में यह घटना पेश आई है. रोहड़ू नंबर की गाड़ी यहां पर हादसे का शिकार हो गई. यहां पर बेकाबू कार पब्बर नदी में गिर गई और पति-पत्नी की मौत हो गई. कार में डेढ़ साल की बच्ची भी मौजूद थी, जो कि पानी में बह गई है.

घटना का पता चलते हीस्थानीय लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया और लेकिन बच्ची का अब तक कुछ पता नहीं चल पया है. मृतक दंपति की पहचान सुशील कपरेट (29) पुत्र सहजू राम गांव झाल्टा, ममता (26) पत्नी सुशील कुमार के रूप में हुई है. पति-पत्नी को नदी में डूबी कार से स्थानीय लोगों ने भारी जद्दोजहद के बाद निकाला.

रोहड़ू पुलिस से मिली जानकारी में पता चला है कि गुरुवार देर शाम साढ़े 6 बजे के आसपास यह घटना हुई है. डीएसपी रोहड़ू ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि देर शाम दुःखद हादसा पेश आया है. दो लोगों की मौत हुई है. जबकि बेटी अभी लापता है. अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन नहीं  जा सका है और अब शुक्रवार को सर्च अभियान चलेगा.

Tags: Car accident, Himachal Pradesh News Today, Shimla bus accident, Shimla News, Shimla News Today, Shimla police

FIRST PUBLISHED :

August 23, 2024, 08:40 IST

Read Full Article at Source