Last Updated:September 02, 2025, 16:04 IST
मंडी के पड्डल वार्ड में मौली और किट्टू नामक कुतिया ने भौंककर योगेश राणा समेत कई लोगों को लैंडस्लाइड से बचाया. भ्यूली गुरुद्वारे के पास भी भूस्खलन हुआ.

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर उपमंडल के स्याठी गांव की कहानी तो आपने पढ़ी होगी. कैसे यहां पर पालतु कुत्ते ने भौंक भौंक कर अपने मालिक को जगाया और फिर गांव के 67 से अधिक लोगों की जान बच गई. यह घटनाक्रम 30 जून 2025 की रात को हुआ था और अब कुछ ऐसा ही मामला मंडी शहर के पड्डल वार्ड में भी सामने आया है.
दरअसल, सोमवार रात को यहां पर लैंडस्लाइड के समय से ही दो कुतिया भौंक भौंक कर लोगों को सचेत कर रही हैं. पड्डल वार्ड निवासी योगेश राणा ने बताया कि उनके घर के पास पहाड़ी से लगातार पत्थर और मलबा गिर रहा है, जिस कारण काफी ज्यादा खतरा बना हुआ है.
रात करीब साढ़े 8 बजे उनकी पालतु कुतिया और मुहल्ले में घूमने वाली एक अन्य कुतिया ने लगातार भौंकना शुरू कर दिया. इसके बाद वे घर से बाहर निकले और छत पर जाकर देखा तो पाया कि पहाड़ी से लैंडस्लाइड हो रहा है. इसके बाद इन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को घरों से बाहर निकाला और सुरक्षित स्थानों की तरफ भागे.
युवक योगेश ने घर के पीछे लैंडस्लाइड पिछले कुछ दिनों से जारी है और यह दोनों कुतिया बार-बार भौंक कर हमें सचेत कर रही हैं. सोमवार रात को भी यह लगातार भौंकती रही और हमें सचेत किया. इन्हें पहले से किसी भी आपदा का अहसास हो जाता है और इनके कारण ही हम अभी तक सुरक्षित हैं. योगेश ने बताया कि उनकी पालतु कुतिया का नाम मौली जबकि गली में रहने वाली दूसरी कुतिया का नाम किट्टू रखा है. लोग गली के कुत्तों से परहेज करते हैं जबकि यही हमें सुरक्षित रख रहे हैं.
गुरुद्वारे के पास हुआ भूस्खलन
पड्डल से आगे भ्यूली के पास ऐतिहासिक गुरुद्वारा है. यहां पर बीती रात को एक जोरदार धमाका हुआ तो अफसरातफरी मच गई. यहां पर एक घर के ऊपर की तरफ लैंडस्लाइड में बड़ा पत्थर निर्माणधीन मकान पर गिरा था. इस दौरान इस मोहल्ले में लोगों ने आवाज सुनी तो मौके पर हड़कंप मच गया. इस दौरान नगर निगम के कमीश्नर राहित राठौर और वार्ड काउंसिलर सोमेश ठाकुर भी पहुंचे थे.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Mandi,Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
September 02, 2025, 16:04 IST