हिमाचलः रोजाना 12:30 बजे स्कूल आती थी मैडम जी, शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड

1 month ago
कुल्लू के प्राइमरी स्कूल में मैडम देरी से आती हैं.कुल्लू के प्राइमरी स्कूल में मैडम देरी से आती हैं.

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सरकारी स्कूल में देरी से आधी छुट्टी पर पहुंचने वाली महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है. महिला टीचर रोज 12 बजे के करीब स्कूल पहुंचती थी. इसकी शिकायत के बाद जांच टीम स्कूल पहुंची थी और अब रिपोर्ट पर एक्शन हुआ है.

दरअसल, कुल्लू जिला के लगघाटी में चौपड़सा प्राइमरी स्कूल का यह मामला था. बच्चों की पढ़ाई के साथ खिलवाड़ करने वाली टीचर की खबर को प्रमुखता के साथ न्यूज18 ने दिखाया था. अब शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए टीचर हीरावती को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.शिक्षा विभाग में महिला टीचर हीरावती का तबादला भी शिक्षा खंड नगर हेड क्वार्टर के लिए किया है और टीचर के खिलाफ विभाग के जांच भी शुरू कर दी है.

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक और डीपीओ कुल्लू सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कि शिक्षा खंड कुल्लू-2 में 5 नवंबर को प्राइमरी स्कूल चौपड़सा की एसएमसी ने टीचर हीराबती के खिलाफ शिकायत दी थी. इसके बाद बीईओ को मौके पर भेजा गया था और वह खुद भी मौके पर पहुंचे थे.

हिमाचल प्रदेशः नशे में टल्ली रहा टीचर, स्कूल तक भी नहीं पहुंच पाया, बरामदे में बैठकर बच्चे करते रहे इंतजार

स्कूल प्रबंधन कमेटी के साथ चर्चा की गई और बयान लिए गए. इस दौरान महिला टीचर ने स्कूल में देरी से आने को लेकर संतोषजनक जबाव नहीं दिया. ऐसे में जांच में पाया गया कि मैडम हीरावती ने काफी समय से स्कूल देरी से आती है. अब टीचर हीरावती को सस्पेंड कर दिया है और मैडम का तबादला शिक्षा खंड नग्गर किया गया है.

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के इस स्कूल में केवल दो ही टीचर हैं.

पांच साल से मौज में मैडम जी

प्राइमरी स्कूल चौपड़सा में महिला टीचर हीरावती पिछले 5 साल से यहां पर तैनात है. कोरोना काल में 2 साल तक ऑनलाइन पढ़ाई हुई और 3 साल से अब ऑफलाइन पढ़ाई चल रही है. लेकिन महिला टीचर तीन साल से दोपहर 12 बजे के बाद स्कूल आती थी. लोगों ने बच्चों की पढ़ाई खराब करने को लेकर रोष जताया था. स्कूल में दो टीचर हैं और एक टीचर छुट्टी पर चल रहा था. ऐसे में आधी छुट्टी तक स्कूल में कोई टीचर नहीं रहता था. मंगलवार को महिला टीचर साढ़े 12 बजे के करीब स्कूल पहुंची थी और कहा था कि उसकी बस छूट गई है.

Tags: Government Primary School, Government School, Govt School

FIRST PUBLISHED :

November 8, 2024, 13:34 IST

Read Full Article at Source