हीरोइन बनने के लिए छोड़ी स्कूली पढ़ाई, शादी से पहले हो गई प्रग्नेंट, और अब...

1 day ago

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट वर्ल्ड में ऐसे कई नामचीन चेहरे हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई तक पूरी नहीं लेकिन आज वो दुनियाभर में मशहूर हैं. यहां हम एक जानी-मानी भारतीय अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं जो न सिर्फ अभिनय बल्कि अपनी बेबाक बातचीत और क्यूटनेस के जरिए लाखों दिलों पर राज करती हैं. और उस हीरोइन ने अपनी स्कूली शिक्षा भी पूरी नहीं की लेकिन आज वो 4,600 करोड़ रुपए की मालकिन है और के बेटी की मां भी है.

News18IndiaLast Updated :March 1, 2025, 23:49 ISTEditor pictureWritten by
  Mohani Giri

01

Alia bhatt-2025-03-36cd458d5a847cc8bda3d784120fcc0c

यहां हम जिस अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं, वो 31 साल की हैं और उन्होंने इस उम्र में भी इंडस्ट्री में तहलका मचाया है और लाखों लोगों को अपने अभिनय से इंप्रेस किया है.

02

Alia bhatt (1)-2025-03-76ec650e785f95fcd7a764ecbb1d8d8a

उन्होंने इंडस्ट्री में आने के बाद जहां स्टारडम से तहलका मचाया था तो वहीं उनके मां बनने के बाद भी खूब चर्चाएं हुई थीं. क्योंकि अभिनेत्री शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं और उन्होंने रणवीर से शादी के 7वें महीने में भी राहा को जन्म दिया था.

03

वो अभिनेत्री एक फिल्मी बैकग्राउंड से ही आती है, जिसकी मां हीरोइन हैं और पिता फिल्म प्रोड्यूसर हैं. बहन भी हीरोइन रह चुकी है और पति भी सुपरस्टार हैं. कई सितारों के बच्चे फिल्म उद्योग में युवा अभिनेता के रूप में सफलतापूर्वक उभर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग अपने पास उपलब्ध अवसरों का लाभ नहीं उठा पाते, असफल हो जाते हैं और अवसरों के लिए तरसते रहते हैं. उन्हीं में से एक सफल अभिनेत्री हैं जो एजुकेशन में भले ही कम हों लेकिन अभिनय में जबरदस्त हैं.

04

और वो कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट हैं. अभिनेत्री आलिया भट्ट, जिन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भी पूरी नहीं की थी, आज एक प्रसिद्ध अभिनेत्री और बहु-करोड़पति हैं.

05

आलिया भट्ट निर्देशक महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपनी पहली ही फिल्म में अच्छी अभिनेत्री के तौर पर तारीफें बटोरने वाली आलिया भट्ट अब कई पुरस्कार जीत चुकी हैं.

06

लेकिन, उन्होंने 12वीं कक्षा भी पूरी नहीं की. आलिया भट्ट, जिन्होंने बीच में ही स्कूल छोड़ दिया और अभिनय में रुचि रखने लगीं, को अवसरों की बौछार मिली और अब तक उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है. अन्य बाल कलाकारों के विपरीत, उन्होंने हर अवसर का भरपूर लाभ उठाया.

07

आलिया, जिन्होंने एक स्टार किड के रूप में भाई-भतीजावाद की धारणा को स्वीकार कर लिया है, आज एक स्टार के अलावा कुछ भी दिखावा किए बिना अपनी पूरी प्रतिभा का प्रदर्शन करके चमक रही हैं.

08

आलिया भट्ट, जो अभिनेता रणबीर कपूर से विवाहित हैं, की एक बेटी की मां भी हैं जिसका नाम राहा कपूर है. आलिया भट्ट, जो वर्तमान में बॉलीवुड में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं, फिल्मों का निर्माण जारी रखे हुए हैं.

09

जिस तरह वो जिन फिल्मों में अभिनय करते हैं, उसी तरह उनकी निर्मित फिल्में भी हिट होती हैं. इसका कारण आलिया भट्ट का फैन बेस है. आलिया भट्ट, जो महंगे घरों और अपार्टमेंट की मालकिन हैं, कई व्यवसायों में भी शामिल हैं. अभिनेत्री की नेट वर्थ की बात करें तो वे 4,600 करोड़ रुपए की मालकिन हैं.

Read Full Article at Source