Live now
Last Updated:July 19, 2025, 15:12 IST
Today LIVE: संसद के मानसून सत्र से पहले आज विपक्ष के INDIA गठबंधन की वर्चुअल बैठक है. सोनिया गांधी के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक में आगामी सत्र को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.

संसद के मानसून सत्र को लेकर गतिविधियां बढ़ गई हैं. (फोटो: पीटीआई)
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 2024 के विधानसभा चुनाव जैसी गलतियां जैसे – सीट बंटवारे में देरी और उम्मीदवार चयन में ढिलाई – अगर फिर हुईं, तो गठबंधन का कोई औचित्य नहीं बचेगा. ‘सामना’ को दिए इंटरव्यू में ठाकरे ने स्वीकारा कि लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद कुछ दलों में ‘व्यक्तिगत अहंकार’ हावी हो गया, जो विधानसभा चुनाव में हार की वजह बना. उन्होंने यह भी कहा कि सीटों पर बातचीत आखिरी वक्त तक चलती रही, जिससे जनता के बीच गलत संदेश गया.
ठाकरे ने कांग्रेस और राकांपा के साथ की गई रियायतों पर अफसोस जताया और कहा कि भ्रामक सरकारी योजनाएं व ईवीएम से जुड़े संदेह भी नतीजों पर असर डालते हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि गलती मानने से पीछे हटना ठीक नहीं. 2024 में एमवीए ने लोकसभा की 30 सीटें जीती थीं, मगर विधानसभा में सिर्फ 46. इसके उलट भाजपा गठबंधन ने भारी बहुमत हासिल किया.
संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है. इसको लेकर राजनीतिक गहमा-गहमी बढ़ गई है. इस बाबत विपक्षी INDIA गठबंधन के घटक दलों की आज 19 जुलाई 2025 को शाम 7 बजे अहम बैठक होने वाली है. बताया जा रहा है कि यह बैठक वर्चुअल होगी. इसमें सरकार को एकजुट होकर घेरने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके अलावा पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, SIR समेत कई मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है. दूसरी तरफ, सत्ता पक्ष ने भी अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए खास रणनीति बनाई जा रही है. इसको लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हाईलेवल मीटिंग हुई. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, NSA अजित डोभाल, CDS के साथ ही आर्मी और नेवी चीफ भी मौजूद रहे. संसद सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष को माकूल जवाब देने की तैयारियों पर चर्चा हुई.
मानसून सत्र 21 जुलाई यानी सोमवार से शुरू हो रहा है. इस मानसून सत्र में सरकार आठ नए विधेयक पेश कर सकती है. इनमें मणिपुर में राष्ट्रपति शासन से जुड़ा विधेयक भी शामिल है. सरकार मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने पर विचार कर रही है. मणिपुर में 13 फरवरी को राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था. राष्ट्रपति शासन के लिए सरकार को हर छह महीने में संसद की मंजूरी लेनी होती है. फिलहाल राज्य में राष्ट्रपति शासन की समयसीमा 13 अगस्त तक है.
आंध्र प्रदेश: टीटीडी ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को निलंबित किया
आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) (वेंकटेश्वर मंदिर का आधिकारिक संरक्षक) ने 4 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. ये सभी गैर-हिंदू थे और आरोप है कि अन्य धर्मों का पालन करते हैं, जो संस्था के नियमों का उल्लंघन है. टीटीडी ने यह कार्रवाई अपनी सतर्कता विभाग (विजिलेंस डिपार्टमेंट) की रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर की है. (IANS)
Today LIVE: पुरी में दो छात्राओं को जिंदा जलाने की कोशिश
आज की बड़ी खबर लाइव: ओडिशा के पुरी से चौंकाने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है. सनसनीखेज घटना के तहत बदमाशों ने स्कूल से लौट रही दो छात्राओं पर पेट्रोल छिड़क कर उन्हें आग के हवाले कर दिया. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Today LIVE: कश्मरी घाटी में आतंक पर वार, ताबड़तोड़ छापे
आज की बड़ी खबर लाइव: जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) यूनिट ने कश्मीर के चार जिलों में 10 स्थानों पर छापेमारी की है. पुलवामा में 1 स्थान, गंदेरबल में 6 स्थान, श्रीनगर में 1 स्थान और बडगाम में 2 जगहों पर तलाशी चल रही है. सीआई कश्मीर द्वारा सीमा पार से जैश के आतंकवादी कमांडर अब्दुल्ला गाजी द्वारा संचालित आतंकवादी स्लीपर सेल और भर्ती मॉड्यूल से जुड़े एक आतंकी अपराध जांच मामले के संबंध में कश्मीर के 4 जिलों में 10 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है.
Today LIVE: दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
आज की बड़ी खबर लाइव: दिल्ली सरकार के एनवायरमेंट मिनिस्टर मनजिंदर सिंह सिरसा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि विष्णु गार्डन मोहन गार्डन में चल रही अवैध जींस की फैक्ट्री पर कार्रवाई होगी. मंत्री ने बताया कि 100 से ज्यादा फैक्ट्रियों पर कार्रवाई हो चुकी है. इन फैक्ट्री के चलने से बाकी के लोग अपना घर बेचने को मजबूर हो गए हैं. कुछ लोग इसको धर्म का रूप दे रहे, लेकिन यह सरासर गलत है जो भी इलाके में सीलिंग की जा रही है, वह कानून को ध्यान में रखते हुए की जा रही है.
Today LIVE: पश्चिम बंगाल में कानून का राज खत्म, उद्योग-धंधों का हो रहा पलायन : शाहनवाज हुसैन
आज की बड़ी खबर लाइव: पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में टीएमसी सरकार को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में कानून का राज खत्म हो चुका है और महिलाओं की सुरक्षा गंभीर खतरे में है. केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ राज्य की जनता तक नहीं पहुंच रहा, जबकि टीएमसी बड़े-बड़े विकास के दावे करती है. सच्चाई यह है कि बंगाल से उद्योग-धंधों का पलायन हो रहा है और ममता बनर्जी सरकार रोजगार सृजन के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही.
Today LIVE: ओडिशा के कंधमाल में माओवादी ठिकाने का भंडाफोड़
आज की बड़ी खबर लाइव: ओडिशा के कंधमाल जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़े माओवादी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और अन्य माओवादी उपकरण बरामद किए. यह कार्रवाई जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ) द्वारा बेलगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिनाहिबाली गांव के पास गुमा आरक्षित वन में चलाए गए माओवादी विरोधी अभियान के दौरान की गई. मिली जानकारी के मुताबिक डीवीएफ की एक विशेष टीम नियमित तलाशी अभियान के तहत जंगल में गश्त कर रही थी, उसी दौरान उन्हें माओवादियों का एक गुप्त ठिकाना मिला. इस ठिकाने से सुरक्षा बलों ने 564 विद्युत डेटोनेटर, 77 गैर-विद्युत डेटोनेटर, 4 रिमोट कंट्रोल, 2 विद्युत सेंसर, 2 बैटरी इनपुट, 1 विद्युत स्विच, 1 स्टील ड्रम और 1 स्टील टिफिन सहित अन्य सामग्री बरामद की.
Location :
New Delhi,Delhi