Last Updated:July 21, 2025, 10:41 IST
केरल की रहने वाली एक 29 साल की युवती ने यूएई में सुसाइड कर लिया. उसने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. लड़की के पिता ने पति पर दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

केरल की महिला ने शारजाह में आत्महत्या की.
Kerala Women : केरल की 29 साल की एक युवती ने यूएई में अपने घर में सुसाइड कर लिया. केरल की रहने वाली अन्थुल्या सतीश नाम की लड़ी ने खतरनाक कदम उठाने से पहले अपनी बहन को मैसेज भेजा था. इस दौरान उसने कहा कि अब बर्दाश्त नहीं हो रहा है. उसने मेरे पेट पर लात मारा है. जन्मदिन के एक दिन बाद ही अन्थुल्या ने ऐसा कदम उठाया. उसके माता-पिता पति पर दहेज के लिए हैवानियत का आरोप लगाया है. मूल रूप से कोल्लम की रहने वाली अन्थुल्या की शादी 12 साल पहले सतिश शंकर हुई है.
अन्थुल्या ने अपने 12 साल के दर्द भरे सफर के बाद 18 जुलाई को शारजाह स्थित उनके फ्लैट खत्म कर लिया. उसने आत्महत्या करके अपनी जान दे दी. दिल दहलाने वाला कदम उठाने से पहले उन्होंने अपनी बहन को भेजी वॉयस मैसेज भेजा था. मैसेज में उन्होंने कहा कि ‘कल मां को फोन किया था, उसने फोन नहीं उठाई. कम्बल ओढ़कर फर्श पर पड़ी हुई हूं. उसने (पति) पेट पर लात मारी है… अब मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रही, लेकिन मरने का साहस नहीं है.‘
12 साल तक पीड़ा सहती रही
इस घटना के बाद पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि अन्थुल्या ने 12 साल तक लगातार मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का सामना किया. पिता राजशेखरन पिल्लै ने बताया कि शुरुआती दिनों में ही पति सतिश शंकर उत्पीड़न करना लगा था. मैंने कई बार अपनी बेटी को घर वापस बुलाया, लेकिन उसने मना कर दिया.
वीडियो में दिखा पति का हैवानियत
परिवार ने सतिश की हैवानियत का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अन्थल्या को मार रहा है और हंस रहा है. . इस वीडियो में सतिश उसे कुर्सी से मारता दिख रहा हैं. अन्थुल्या के शरीर पर चोट के निशान भी दिख रहे हैं. वीडियो में सतिश कहते दिख रहा है कि “कितना वीडियो बना रही है? थक नहीं है क्या?‘ यह कहकर वह हंसने लगता है. अन्थुल्या का एक व्हाट्सएप चैट भी सामने आया है, ‘मैं अब बर्दाश्त नहीं कर सकती.’
शरीर पर चोट के निशान
शारजाह पुलिस ने जब अन्थुल्या का पोस्टमॉर्टम किया, तो उनके पेट में चोट और गला दबाने के निशान पाए गए. भारत सरकार ने पिछले महीने एक अन्य कोल्लम की महिला विपंचिका की शारजाह में संदिग्ध मौत की घटना पर संज्ञान लिया था.
पिता ने दर्ज कराया शिकायत
अन्थुल्या की मौत के बाद चावरा-थेकुंभागम पुलिस ने पति सतिश शंकर के खिलाफ हत्या, क्रूरता, गंभीर चोट, हथियार से मारपीट और दहेज उत्पीड़न के आरोपों में एफआईआर दर्ज की है. आरोप है कि सतिश शराब पीकर अन्थुल्या पर हमला करता था. इससे पहले अन्थुल्या ने शारजाह पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई थी.
पति ने क्या कहा?
सतिश शंकर ने मीडिया से कहा कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है, हत्या नहीं हुई. सतिश ने कमरे की सही से जांच करने की अपील की. उसने कहा, ‘बेड हिला हुआ था, बगल में चाकू था, मास्क था और उसके हाथ में बटन मिला जो मेरा नहीं था. पूरे मामले की अच्छे से जांच होनी चाहिए.‘ उन्होंने कहा कि अन्थुल्या ने वीडियो कॉल करके आत्महत्या करने की बात कही. सतिश ने खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया था.
उत्पीड़न सहती रही मेरी बेटी
पिता राजशेखरन ने कहा, ‘मेरी बेटी मेरे और उसकी बेटी के बीच बेहद मजबूत संबंध रखती थी. मैं नहीं मानता उसने खुद जान दी. वह रोजाना मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न सहती रही. मामला गहराई से जांचा जाना चाहिए.‘
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें