Last Updated:July 21, 2025, 10:22 IST
Indian Railways- नाइजीरियन महिला 36 करोड़ की ड्रग्स तस्करी के लिए दिल्ली से मुंबई जाने के लिए प्रीमियम ट्रेनों को छोड़कर थकी हुई ट्रेन चुनी, जो बीच में 17 स्टेशनों पर रुकती हुई पहुंची. क्या रही इसकी वजह?

36 करोड़ की ड्रग के साथ पकड़ी गयी नाईजीनियन महिला.
हाइलाइट्स
मुंबई के पनवेल स्टेशन से गिरफ्तारदिल्ली से लयी थी ड्रग्सफरीदाबाद स्टेशन से हुई थी सवारनई दिल्ली. हज़रत निज़ामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस (12618) से नाइजीरिया की महिला द्वारा तस्करी कर ले जाई जा रही 36 करोड़ की ड्रग्स को मुंबई के पनवेल पकड़ा है. महिला ने तस्करी के लिए दिल्ली से मुंबई तक जाने में मंगला एक्सप्रेस को चुना है. आखिर क्या वजह रही है कि महिला ने इस साधारण ट्रेन में सवार होकर जा रही थी, सामने आया राज-
मध्य रेल आरपीएफ टीम, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, बैंगलोर और अपराध खुफिया शाखा (सीआईबी) कुर्ला, मुंबई ने दो दिन पूर्व ड्रग्स की तस्करी में अंतरराष्ट्रीय गैंग का खुलासा किया है. नाइजीरिया की महिला को दिल्ली से ड्रग्स लेकर मुंबई तक जाना था. दिल्ली से मुंबई के लिए रोजाना राजधानी, तेजस के अलावा सुपरफास्ट ट्रेनों की संख्या 10 के करीब होगी. लेकिन महिला को ऐसी ट्रेन की तलाश थी, जो बिल्कुल थकी हो. यानी जगह जगह रुककर चलती हो. गंतव्य तक पहुंचाने में काफी समय लगाती हो. हज़रत निज़ामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस ऐसी ट्रेन थी, जो 2671 किमी. की दूरी एक छोर से दूसरे छोर तक करती है. इस दौरान 43 स्थानों पर रुकती है. इसमें ज्यादातर दक्षिण भारत की ओर जाने वाले यात्री ही सवार होते हैं.
इसलिए फरीदाबाद से हुई सवार
महिला निजामुद्दीन के बजाए फरीदाबाद स्टेशन से सवार हुई. राजधानी में स्टेशनों में तलाशी सख्त होती है, चूंकि सुबह सुबह 6 बजे यह ट्रेन फरीदाबाद पहुंचती है, इस वजह से वहां चेकिंग की संभावना कम थी. इसका फायदा महिला ने उठाया है. और दिल्ली के बजाए सुबह सुबह फरीदाबाद से ट्रेन पकड़ी. यह ट्रेन दिल्ली से मुंबई के बीच 17 जगह रुकती है, जबकि राजधानी जैसी ट्रेन केवल 6 से 7 स्टेशनों पर रुकती हैं.
चढ़ने और उतरने में आसानी
यह ट्रेन लंबी दूरी की है और एनाकुर्लम तक जाती है. चूंकि मुंबई के मुख्य स्टेशनों पर उतरने में जांच हो सकती थी और पकड़े जाने की संभावना थी. लेकिनयह ट्रेन मुंबई से आगे जाती है ,इस वजह से पनवेल जैसे छोटे स्टेशन पर उतरना आसान था. महिला ने फरीदाबाद से पनवेल तक का एसी 2 क्लास का टिकट लेकर सफर कर रही थी, यहीं . पर महिला पकड़ी गयी. इन तमाम वजहों से महिला ने मंगला एक्सप्रेस जैसी साधारण ट्रेन से सफर कर रही थी.
एसी 2 क्लास का टिकट लेने की वजह
ट्रेन में एसी 3 और एसी 2 क्लास के कोच होते हैं. इसके अलावा स्लीपर और जनरल क्लास के कोच होते हैं. चूंकि एसी 3 में यात्रियों की संख्या अधिक होती है, इस वजह से लगेज भी अधिक होता है, इस वजह से इस कोच में ड्रग्स ले जाने में परेशानी हो सकती है, तभी उसने एसी 2 क्लास का टिकट लिया था.
Location :
Mumbai,Maharashtra
आखिर विदेशी छोरी ने करोड़ों की तस्करी के लिए 'थकी' ट्रेन को क्यों चुना?