जयपुर : अनस ने विपिन की छाती पर किए चाकू से 14 वार और लिख दिया 'बदला पूरा हुआ'

5 hours ago

Last Updated:July 21, 2025, 11:09 IST

Jaipur News : जयपुर में एक युवक की क्रूरतापूर्वक की गई हत्या के बाद बवाल मच गया है. आक्रोशित भीड़ ने सोमवार को सुबह जयपुर-आगरा हाईवे को जाम करने का प्रयास किया. इससे वहां तनाव फैल गया. युवक को रात के अंधेरे में...और पढ़ें

 अनस ने विपिन की छाती पर किए चाकू से 14 वार और लिख दिया 'बदला पूरा हुआ'

विपिन को धोखे से अंधेरे में बुलाकर उसके सीने में 14 बार चाकू घोंपा गया बताया जा रहा है.

हाइलाइट्स

जयपुर में युवक की क्रूरतापूर्वक हत्यासोशल मीडिया पर वीडियो डालकर लिखा- 'आज बदला पूरा हुआ'जयपुर-आगरा हाईवे पर तनाव, पुलिस हालात संभाल रही

विष्णु शर्मा.

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक युवक की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई. हत्या करने वाले कातिल ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हत्यारे ने युवक की छाती में 14 बार चाकू घोंपा. फिर उसने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड करके लिखा-‘आज बदला पूरा हुआ’. हत्या की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में आक्रोश में फैल गया. गुस्साई पब्लिक सड़कों पर आ गई है. लोगों ने सोमवार को सुबह जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे जाम करने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिस हालात को संभालने का प्रयास कर रही है. लेकिन अभी तक वहां तनाव के हालात बने हुए हैं.

पुलिस के अनुसार हत्या की दिल को दहला देने वाली यह वारदात जयपुर के जामडोली थाना इलाके में रविवार रात को हुई. वहां के पालड़ी मीणा कच्ची बस्ती क्षेत्र में 7-8 बदमाशों ने 22 साल के विपिन नायक को अंधेरे में बुलाया. फिर वहां उसे घेरकर बेरहमी चाकू से गोद डाला. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. उसके बाद मुख्य आरोपी अनस खान उर्फ शूटर ने सोशल मीडिया पर पर एक वीडियो डाला. वीडियो में अनस शूटर ने लिखा- ‘आज बदला पूरा हुआ’. हत्या से पहले भी उसने चाकू को लहराते हुए एक वीडियो शेयर किया था.

रात को ही मच गया था बवाल
विपिन पर हमले की सूचना मिलते ही पूरे इलाके के लोग वहां एकत्र हो गए. घायल विपिन को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान अस्पताल में भी भारी भीड़ एकत्र हो गई. हालात को देखते हुए मौके पर अस्पताल में पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी फोर्स के साथ पहुंचे. उन्होंने हालात को काबू किया. रात को जैसे-तैसे करके भीड़ शांत हो गई लेकिन सोमवार को सुबह वह सड़कों पर आ गई.

सुलह हो गई थी फिर भी विपिन को धोखे से बुलाकर मार डाला गया
विपिन के परिजन और अन्य लोग जयपुर-आगरा रोड पर प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस ने विपिन के परिजनों को खींचकर हाईवे से हटा दिया. इससे लोग गुस्सा गए और वे भी सड़कों पर आ गए. हालात को देखते वहां अतिरिक्त पुलिस फोर्स को बुलाया गया है. लेकिन अभी तक वहां बवाल मचा हुआ है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या की इस वारदात को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है. विपिन इलाके में किराने की दुकान करता था. बताया जा रहा है कि बीते दोनों विपिन और हत्यारे के बीच सुलह हो गई थी. लेकिन फिर भी रविवार रात को विपिन को धोखे से बुलाकर मार डाला गया.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

homerajasthan

जयपुर : अनस ने विपिन की छाती पर किए चाकू से 14 वार और लिख दिया 'बदला पूरा हुआ'

Read Full Article at Source