Last Updated:August 20, 2025, 15:53 IST
Naveen Patnaik: ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को डिहाइड्रेशन के कारण भुवनेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीएम मोदी ने फोन कर उनका हालचाल लिया.

नई दिल्ली: देश के जाने-माने नेता और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती हैं. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद फोन करके उनका हालचाल पूछा और उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत के दौरान पटनायक से कहा कि वे पूरा आराम करें और स्वास्थ्य बेहतर होते ही वे दिल्ली में उनसे मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
कौन सी बीमारी से जूझ रहे पटनायक?
ओडिशा की राजनीति में लंबे समय तक राज्य की बागडोर संभाल चुके पटनायक, जो 78 वर्ष के हैं, हाल ही में SUM अल्टीमेट मेडिकेयर, भुवनेश्वर में भर्ती हुए थे. उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या के चलते रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पटनायक की अचानक तबीयत खराब होने की खबर शनिवार रात आई थी, जब उन्होंने अपने घर नवीन निवास में असुविधा महसूस की. उनके घर डॉक्टर बुलाए गए और उनकी जांच की गई.
हाल ही में सर्जरी – स्पाइनल ऑपरेशन की वापसी
अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया: ‘श्री नवीन पटनायक को आज शाम 5:15 बजे निर्जलीकरण के कारण SUM अल्टिमेट मेडिकेयर, भुवनेश्वर में भर्ती किया गया. उनकी स्थिति स्थिर है और वह इलाज का अच्छी तरह से जवाब दे रहे हैं.’
वहीं, पटनायक इस साल जून में सर्वाइकल अर्थराइटिस के लिए स्पाइनल सर्जरी करवा चुके हैं. उन्होंने यह ऑपरेशन मुंबई के अस्पताल में 22 जून को कराया था और 7 जुलाई को डिस्चार्ज होकर 12 जुलाई को ओडिशा लौटे थे.
पहले भी हो चुके हैं बीमार
इससे पहले भी पटनायक कई बार स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझते रहे हैं, लेकिन इस बार पीएम मोदी का व्यक्तिगत फोन और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना ने उनके समर्थकों के दिलों में राहत की लहर दौड़ा दी. राजनीतिक गलियारों में अब चर्चा ये है कि जैसे ही पटनायक स्वस्थ होंगे, उनकी सक्रियता फिर से ओडिशा की राजनीति में नजर आएगी. फिलहाल डॉक्टरों का कहना है कि उनके लिए पूरा आराम और चिकित्सकीय देखरेख सबसे जरूरी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 20, 2025, 15:53 IST