Last Updated:August 22, 2025, 19:47 IST देशवीडियो
PM Modi Kolkata Metro Ride: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोलकाता मेट्रो की तीन नई लाइनों का उद्घाटन किया. इसी दौरान उन्होंने खुद भी मेट्रो की सवारी की. पीएम मोदी ने नई जय हिंद विमान बंदर-नौपाड़ा मेट्रो लाइन के उद्घाटन के बाद जेसोर रोड स्टेशन से ट्रेन में सफर किया. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने स्कूल के बच्चों से बातचीत की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. उन्होंने मेट्रो परियोजनाओं में काम करने वाले श्रमिकों से भी मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. 6 किलोमीटर लंबी इस नई मेट्रो लाइन से एयरपोर्ट से शहर के बीच सफर और आसान हो जाएगा. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी का रोड शो भी हुआ, जहां उन्होंने सड़क पर खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. वीडियो में देखिए कैसे पीएम मोदी बच्चों और वर्कर्स से बातचीत करते नजर आए और कोलकाता मेट्रो के नए रूट पर सफर किया.