Last Updated:August 15, 2025, 12:49 IST देशवीडियो
Railway Video:भारतीय रेलवे ने 14 अगस्त, 2025 को कटनी में एशिया के सबसे लंबे ग्रेड सेपरेटर पुल पर 130 किमी प्रति घंटे की गति से ट्रेन का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण 34 किमी लंबे इस पुल के 17.52 किमी डाउन लाइन पर किया गया, जिसे 1,248 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. कटनी-सिंगरौली रेल दोहरीकरण परियोजना का हिस्सा यह ग्रेड सेपरेटर 33.4 किमी (16 किमी अप लाइन और 18 किमी डाउन लाइन) में फैला है, जिसमें 676 खंभे, 18 किमी वायडक्ट, 3 किमी रिटेनिंग वॉल और 13 किमी मिट्टी का काम शामिल है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस वीडियो के शेयर किया है.