Last Updated:August 15, 2025, 13:49 IST
Airhostess Romance with Pilot in Cockpit: एक विदेशी एयर होस्टेस ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर लंबी दूरी की फ्लाइट के कॉकपिट में होने वाली रोमांस पार्टी का सच उजागर किया है.

Airhostess Romance with Pilot in Cockpit: एक निश्चित ऊंचाई पर पहुंचने के बाद जब प्लेन ऑटो मोड में होता है, तब कॉकपिट के भीतर पायलट और एयरहोस्टेस के बीच कौन सी खिचड़ी पक रही होती है, यह सच नकेवल आपको हैरान कर देगा, बल्कि डरा भी सकता है. जी हां, विदेशी एयरलाइंस की एक एयर होस्टेस ने कॉकपिट का एक बड़ा काला सच उजागर किया है.
इस सच में एयर होस्टेस ने दावा किया है कि करीब 35 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद पायलट प्लेन को ऑटो-पायलट में डाल देता है. इसके बाद, कॉकपिट में शुरू होती है हाई माइल क्लब पार्टी. इस पार्टी में शिरकत करने वाले लोगों में फ्लाइट के पायलट, एयरहोस्टेस सहित अन्य केबिन क्रू शामिल होते हैं. इसके बाद शुरू होता है रोमांस का लंबा दौर.
इस पार्टी का दौर तब तक चलता है, जब तक एक दूसरे को पसंद करने वाले पायलट और एयर होस्टेस रोमांस के चरम तक नहीं पहुंच जाते हैं. सिएरा मिस्ट नाम की विदेशी एयर होस्टेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कि कॉकपिट में होने वाली इस तरह की हाई माइल क्लब पार्टी ज्यादातर लंबी दूरी की फ्लाइट में होती है.
कॉकपिट में एयर होस्टेस को कैसे बुलाते हैं पायलट
विदेशी एयर होस्टेस सिएरा मिस्ट ने अपने वीडियो में दावा किया है लंबी दूरी की फ्लाइट में जब प्लेन एक निश्चित ऊंचाई पर पहुंच जाता है, तब उसमें लंबे समय तक कुछ करने की जरूरत नहीं होती है. ऐसी स्थिति में पायलट प्लेन को ऑटो पायलट पर डाल देते हैं. इस समय एक पायलट आराम करता है, जबकि दूसरा पायलट प्लेन रूट और गतिविधियों को मॉनीटर करता है.
यदि किसी एक पायलट को किसी वजह से कॉकपिट से बाहर जाना होता है, तब नियमानुसार दूसरा पायलट अपनी मदद के लिए किसी एयरहोस्टेस को अपनी मदद के लिए कॉकपिट में बुला सकता है. सिएरा मिस्ट का दावा है कि यदि किसी पायलट और एयर होस्टेस के बीच अफेयर चल रहा होता है, तो वह उस एयरहोस्टेस को मदद के नाम पर कॉकपिट के भीतर बुला लेता है.
यूं बदल जाता है कॉकपिट का पूरा माहौल
इसके बाद, पालयट और उसकी गर्लफ्रेंड कम एयरहोस्टेज के बीच रोमांस शुरू हो जाता है. कई बार कॉकपिट में होने वाली इस हाई माइल क्लब पार्टी की प्लानिंग जर्नी शुरू होने से पहले ही हो जाती है. एयरहोस्टेस का दावा यह भी कि हाई माइल क्लब पार्टी किसी एक दो फ्लाइट तक नहीं, बल्कि एविएशन इंडस्ट्री में बहुत कॉमन हो चुके हैं. फ्लाइट में रोमांस की एक दूसरी जगह भी है, जिसे एविएशन में क्रू डेक के नाम से भी जानते हैं.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 15, 2025, 13:49 IST