प्रीति के बाद आशा... कहां लापता? छांगुर गैंग के चॉकलेटी बॉय बदर का नया कांड

1 day ago

Last Updated:July 19, 2025, 15:03 IST

Changur Baba News: उत्तर प्रदेश में छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन के धर्मांतरण रैकेट का खुलासा हुआ है. इस मामले में बदर सिद्दीकी पर हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने का आरोप है. उसे छांगुर गैंग का चॉकलेटी बॉय...और पढ़ें

प्रीति के बाद आशा... कहां लापता? छांगुर गैंग के चॉकलेटी बॉय बदर का नया कांड

बलरामपुर से गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पीर बाबा की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है.

हाइलाइट्स

ईडी ने छांगुर बाबा की 60 करोड़ की संदिग्ध फंडिंग पकड़ी.छांगुर बाबा के 15 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी.बदर सिद्दीकी पर हिंदू लड़कियों को फंसाने का आरोप.

उत्तर प्रदेश में छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन से जुड़े धर्मांतरण रैकेट की परतें लगातार खुलती जा रही हैं. छांगुर बाबा पर ईडी का शिकंजा भी कसता जा रहा है. ईडी की लखनऊ ज़ोनल टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में छांगुर बाबा की गैंग पर बड़ी कार्रवाई की है. वहीं अब इस मामले में मेरठ का जिम ट्रेनर बदर सिद्दीकी एक बड़ा चेहरा बनकर सामने आया है, जिस पर हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसा कर धर्मांतरण और खाड़ी देशों में भेजने का आरोप है.

वहीं यूपी एटीएस ने छांगुर बाबा के अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट से जुड़े सबरोज उर्फ इमरान उर्फ बुद्धू और शहाबुद्दीन को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों को बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया.

आशा नेगी भी हुई लापता

प्रीति त्यागी के लापता होने के बाद अब एक और नाम चर्चा में है. यह महिला है आशा नेगी… जो किसी समय देश के एक प्रतिष्ठित मीडिया हाउस में एचआर के पद पर कार्यरत थीं. 2018 के बाद से परिवार का उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ. मेरठ के पांडव नगर में रहने वाले आशा के परिजनों ने कई बार पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन नतीजा शून्य रहा. अब जब छांगुर बाबा से जुड़ी खबरें सामने आईं, तो परिजनों को एक बार फिर आशा की बरामदगी की उम्मीद जगी है.

प्रेमजाल और फिर धर्मांतरण का धंधा

जांच एजेंसियों को शक है कि बदर सिद्दीकी और उसके जैसे कई लोग लड़कियों को प्यार में फंसा कर पहले उन्हें अपने धार्मिक विश्वासों से तोड़ते हैं, फिर उन्हें खाड़ी देशों में भेजने की तैयारी करते हैं. बदर खुद को फिटनेस ट्रेनर बताकर दर्जनों हिंदू लड़कियों के संपर्क में था.

आशा नेगी के परिवार का कहना है कि उनकी बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर कहीं गायब किया गया है. उन्होंने बदर सिद्दीकी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके.

ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी से खुला जाल

17 जुलाई को ईडी ने छांगुर बाबा से जुड़े बलरामपुर, लखनऊ सहित 15 ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से 475 पन्नों के महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए. इस छापेमारी में 60 करोड़ से ज़्यादा की संदिग्ध फंडिंग और विदेशी पैसे का इस्तेमाल उजागर हुआ है. इनमें फंड ट्रांजेक्शन, विदेशी बैंकों के स्टेटमेंट, यूएई की RAK इन्वेस्टमेंट अथारिटी और स्विट्जरलैंड के स्थित हबीब बैंक के दस्तावेज शामिल हैं. इनसे साफ है कि छांगुर का नेटवर्क केवल भारत तक सीमित नहीं, विदेशों में भी फैला हुआ है.

अब तक की जांच में 60 करोड़ से अधिक की रकम का ट्रेस किया जा चुका है, जिसे हवाला, विदेशी फंडिंग और फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से भारत में भेजा गया. इन पैसों का उपयोग धर्मांतरण और भारत विरोधी गतिविधियों के लिए किया गया. ईडी की नजर अब बदर सिद्दीकी जैसे सहयोगियों पर है, जिनके जरिए यह रैकेट संचालित हो रहा था.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

Location :

Lucknow,Uttar Pradesh

homeuttar-pradesh

प्रीति के बाद आशा... कहां लापता? छांगुर गैंग के चॉकलेटी बॉय बदर का नया कांड

Read Full Article at Source