Last Updated:July 21, 2025, 11:37 IST
Kota News: कोटा जिले दुर्लभ 'धारीदार कुकरी' सांप मिला है. विशेषज्ञों के मुताबिक यह सांप अनोखा है. शर्मीले स्वभाव का यह सांप अक्सर पहाड़ी इलाकों में पाया जाता है. कोटा में रेस्क्यूर राकेश सेन ने इसे बारां रोड से...और पढ़ें

यह सांप कोटा में बारां रोड़ इलाके में मिला है.
हाइलाइट्स
कोटा में मिला दुर्लभ धारीदार कुकरी सांप.सांप को रेस्क्यूर राकेश सेन ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा.धारीदार कुकरी सांप विषहीन और शर्मीला होता है.कोटा. बारिश के मौसम सांपों का बिलों से बाहर निकलने को सिलसिला जारी है. चंबल नदी किनारे बसे कोटा के तो विभिन्न इलाकों में सांप लगातार निकल रहे हैं. कोटा में बारिश भी जमकर होती है. लिहाजा इस मौसम में यहां बिलों से बाहर आए सांपों की घरों में घुसपैठ बढ़ जाती है. कोटा में अक्सर कोबरा और अन्य प्रजातियों के सांप काफी मिलते हैं. लेकिन हाल ही में कोटा में दुर्लभ प्रजाति का सांप ‘धारीदार कुकरी’ सामने आया है. यह सांप स्वभाव से काफी शर्मिला होता है. लेकिन छेड़ने पर किसी को छोड़ता नहीं है. गनीमत है कि यह विषहीन होता है. लेकिन इसे देखकर लोग खौफ में जरुर आ जाते हैं.
कोटा में यह सांप बारां रोड के जय हिन्द नगर इलाके में मिला है. इस इलाके के एक घर में बीते कुछ दिनों से सांप के बच्चे निकल रहे हैं. इससे उस घर में रहने वाले लोग खौफ के साए में जी रहे हैं. इस बीच रविवार को वहां ‘धारीदार कुकरी’ सांप निकल आया. इस पर घर के मालिक ने नगर निगम को इसकी सूचना दी. निगम ने सांप को पकड़ने के लिए स्नैक कैचर राकेश सेन बुलाया. राकेश सेन ने मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ दिया.
Tips and Tricks: बारिश आते ही क्यों घर की ओर भागते हैं सांप? वजह जानकर चौंक जाएंगे आप!
सांप की लंबाई 15 से 18 इंच का होती है
सर्प विशेषज्ञ विष्णु श्रृंगी ने बताया की इस सांप का नाम हिंदी में धारीदार कुकरी सांप है. अंग्रेजी में इसे Streaked Kukri Snake कहा जाता है. यह विषहीन सांप होता है. यह एक छोटे आकार का सांप है. आमतौर पर इसकी लंबाई 15 से 18 इंच का होती है. इस सांप के ऊपरी हिस्सा भूरे रंग और नीचे का हिस्सा सफेद रंग का होता है. यह सांप एक बार में 5 से 8 अंडे देता है. यह सांप कोटा में बहुत कम पाया जाता है. कोटा में इस सांप को अब तक लगभग 3 से 4 बार ही रेस्क्यू किया गया है. यह सांप शर्मिंले प्रवृत्ति का है. लेकिन छेड़े जाने पर किसी को छोड़ता नहीं है और काट लेता है.
Tips and Tricks: बारिश में सांपों की नो एंट्री! नीम, माचिस और राख से बनाएं ‘स्नैक फ्री जोन’
कई बार खौफ से जान सांसत में आ जाती है
गनीमत है कि इंसान इसके जहर से मरता तो नहीं है लेकिन कई बार खौफ से जान सांसत में आ जाती है. यह कोटा समेत पूरे हाड़ौती इलाके में बहुत ही कम देखने को मिलता है. नगर निगम के रेस्क्यूर राकेश सेन ने बताया कि इस घर में सांपों के कई बच्चे निकल चुके हैं. कुछ को मकान मालिक ने झाडू् से बाहर फेंक दिया था. लेकिन यह सांप बड़ा था. लिहाजा वो डर गए. इसलिए उनको बुलाया गया था. सांप को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया है. उसने यहां किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan