Last Updated:July 19, 2025, 16:45 IST
Religious Scriptures Tips: पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा के अनुसार, गणेश जी की पूजा से बच्चे पढ़ाई में रुचि लेने लगते हैं. बुधवार को स्नान के बाद गणेश जी को पीला चंदन और दूर्वा अर्पित करें. इससे बच्चा तेजस्वी बन...और पढ़ें

बच्चों के हाथों गणेश जी के चरणों में उपाय करें.
पूर्णियाः आजकल स्मार्टफोन और बाहरी दुनिया की चकाचौंध में बच्चे पढ़ाई से दूर होते जा रहे हैं, जिससे माता-पिता अक्सर परेशान रहते हैं. हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा मन लगाकर पढ़े और जीवन में सफलता हासिल करे. अगर आप भी अपने बच्चे की पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं, तो घबराइए नहीं…धर्मशास्त्रों में ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनसे आपका बच्चा खुद-ब-खुद पढ़ाई में रुचि लेने लगेगा और तेजस्वी बनेगा.
क्यों बच्चे पढ़ाई से बना लेते हैं दूरी?
माता-पिता अपने बच्चों को हर तरह की पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराते हैं, फिर भी बच्चे पढ़ाई से कतराते हैं. कई बच्चे पढ़ते तो हैं, लेकिन उन्हें पढ़ी हुई चीजें याद नहीं रहतीं और वे परीक्षाओं में असफल हो जाते हैं. लेकिन कुछ आसान उपायों से आपका बच्चा इन सभी मुश्किलों से आगे निकल जाएगा.
इन उपायों से मंदबुद्धि बालक भी बनेगा तेजस्वी
पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा के अनुसार, धर्मशास्त्रों में भगवान गणपति को बुद्धि का दाता कहा गया है. जो बच्चे नटखट स्वभाव के होते हैं और पढ़ाई में मन नहीं लगाते, उनके माता-पिता को सही दिशा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए.
बच्चों के हाथों गणेश जी के चरणों में करें ये उपाय
अगर आपके बच्चे भी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते या उन्हें पढ़ी हुई चीजें याद नहीं रहतीं, तो यह उपाय आपके लिए है. हो सके तो नियमित रूप से, नहीं तो बुधवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद पूजा-पाठ करें. अपने बच्चे के हाथों भगवान गणेश जी को पीला चंदन लगाएं. फिर, 11 दूर्वा (घास) कम से कम गणेश जी के चरणों में ‘ओम गं गणपत्ये नमः‘ मंत्र बोलते हुए अर्पित करें. आप देखेंगे कि धीरे-धीरे आपका बच्चा शांत स्वभाव का होगा, पढ़ाई में तेज बनेगा और घर वालों की बातों को भी मानेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.