बिना लाइन के मंदिर में एंट्री नहीं..मंत्री के भाई ने कॉन्स्टेबल को जड़ा थप्पड़

2 days ago

Last Updated:August 01, 2025, 12:16 IST

Ministers Brother Slaps Cop: आंध्र प्रदेश के मंत्री बीसी जनार्दन रेड्डी के भाई मदन रेड्डी ने एक पुलिस कांस्टेबल को मंदिर में सरेआम थप्पड़ मार दिया. वीडियो वायरल हो गया है.

बिना लाइन के मंदिर में एंट्री नहीं..मंत्री के भाई ने कॉन्स्टेबल को जड़ा थप्पड़मंदिर में सीधे एंट्री लेने से रोकले के लिए मंत्री के भाई के जड़ा थप्पड़.

हाइलाइट्स

मदन रेड्डी ने मंदिर में कांस्टेबल जसवंत को थप्पड़ मारा.घटना का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.मंत्री जनार्दन रेड्डी ने भाई पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

आंध्र प्रदेश: कुरनूल जिले में बुधवार को श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम चल रहा था. इस मौके पर भारी भीड़ जुटी थी. तभी वहां एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया. राज्य के मंत्री बीसी जनार्दन रेड्डी के भाई मदन भूपाल रेड्डी ने मौके पर तैनात एक कांस्टेबल को सबके सामने थप्पड़ मार दिया.

मंदिर में एंट्री को लेकर झगड़ा
मंदिर में एंट्री को लेकर मदन भूपाल रेड्डी और कांस्टेबल जसवंत के बीच कहासुनी हो गई. दरअसल, मदन रेड्डी तुरंत मंदिर के अंदर जाना चाहते थे, बिना लाइन में लगे, लेकिन कांस्टेबल जसवंत ने उन्हें रोक दिया क्योंकि वहां पहले से काफी भीड़ थी. इतने में दोनों के बीच बहस तेज हो गई और मदन ने अपना आपा खोते हुए कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया.

In a shocking incident, the brother of TDP Minister B.C. Janardhan Reddy slapped a police constable on duty, openly displaying the arrogance and lawlessness associated with TDP leaders and their families. The assault happened in public view, yet no immediate action was taken,… pic.twitter.com/CqgMDVeAVk


पुलिसवाले ने भी किया विरोध
वीडियो में साफ देखा गया कि जब मंत्री के भाई ने कांस्टेबल को मारा, तो उसने भी तुरंत जवाब दिया और विरोध जताया. हालात बिगड़ते इससे पहले वहां मौजूद दूसरे पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.

वीडियो वायरल होते ही सियासत गरमाई
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद विपक्षी पार्टी YSRCP ने सरकार को घेर लिया. उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि TDP नेताओं और उनके रिश्तेदारों में सत्ता का घमंड सिर चढ़कर बोल रहा है. उनका कहना है कि पुलिस को अब राजनीतिक दबाव में काम करना पड़ रहा है.

मंत्री ने भाई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
इस घटना के बाद खुद मंत्री बीसी जनार्दन रेड्डी सामने आए और उन्होंने इस पूरे मामले की निंदा की. उन्होंने कहा कि जो हुआ वह गलत था और इसके लिए उनके भाई के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

YSRCP ने सरकार की चुप्पी पर उठाए सवाल
YSRCP ने आरोप लगाया कि सत्ता से जुड़े लोगों को कानून का डर नहीं रह गया है. उनका कहना है कि अगर एक पुलिसवाले को भी सरेआम मारा जा सकता है और सरकार चुप बैठी है, तो राज्य में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं.

First Published :

August 01, 2025, 12:16 IST

homenation

बिना लाइन के मंदिर में एंट्री नहीं..मंत्री के भाई ने कॉन्स्टेबल को जड़ा थप्पड़

Read Full Article at Source