ब्रह्मोस का बाप...भारत करने जा रहा घातक मिसाइल टेस्ट! हिंद महासागर में खलबली

2 days ago

Last Updated:August 15, 2025, 12:47 IST

India Missile Test: भारत 20-21 अगस्त को हिंद महासागर में ब्रह्मोस से भी खतरनाक मिसाइल का टेस्ट करेगा. इसके लिए नोटम जारी हो गया है. लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल की संभावना है.

ब्रह्मोस का बाप...भारत करने जा रहा घातक मिसाइल टेस्ट! हिंद महासागर में खलबलीभारत की नई मिसाइल का परीक्षण 20-21 अगस्त को, दुश्मन थर्राएंगे.

India Missile Test: हिंद के वासी इस्तकबाल तो दुश्मन देश थर्राने के लिए हो तैयार हो जाएं. ब्रह्मोस से भी खतरनाक हथियार आने वाला है. हिंद महासागर में खलबली मचने वाली है. इंडियन ओशियन रीजन में ब्रह्मोस के बाप का तूफान आने वाला है. जी हां, भारत घातक मिसाइल टेस्ट करने जा रहा है. इसकी तारीखें तय हैं. 20-21 अगस्त 2025 को समंदर में सब कुछ थम जाएगा. हलचल होगी तो केवल भारत की मिसाइल की. हिंद महासागर में भारत की मिसाइल शक्ति देख अब दुश्मन थर्रा उठेंगे. अगर भारत का घातक मिसाइल टेस्ट सफल रहा तो यह पाकिस्तान समेत उन दुश्मनों के लिए नई चेतावनी होगी. भारत ने पहले ही ऑपरेशन सिंदूर में अपना दमखम दिखा दिया है. ब्रह्मोस की मार से तो अब तक पाकिस्तान कराह रहा है. ऐसे में नई मिसाइल टेस्ट के लिए नोटम जारी करना, दुश्मनों के लिए खतरे की घंटी है.

दरअसल, भारत सरकार ने 20-21 अगस्त के लिए नोटम जारी किया है. नोटम का मतलब है एक चेतावनी अथवा सूचना. मतलब उस इलाके में कोई आसमानी गतिविधि नहीं होगी. यानी उन इलाकों से विमानों के दूर रहने का अलर्ट होता है. इससे पहले भारत ने 23-24 मई 2025 के लिए नोटम जारी किया था. नोटम को कहा जाता है नोटिस टू एयरमेन (NOTAM). उस वक्त नोटम अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के आसपास जारी किया गया था. अबकी बार हिंद महासागर में मिसाइल टेस्ट कर भारत खलबली मचाने वाला है.

कौन सी मिसाइल होगी टेस्ट?

हिंद महासागर में मिसाइल टेस्ट का मतलब है कि ब्रह्मोस से भी खतरनाक मिसाइल का टेस्ट होने वाला है. ब्रह्मोस ने अपना दमखम दिखा दिया है. अब भारत की चाहत इससे भी अधिक खतरनाक और घातक मिसाइल की होगी. भारत ने लंबी दूरी की मिसाइल टेस्ट के लिए नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी किया है. इसका मतलब है कि उस दिन भारतीय समुद्र क्षेत्र में ओडिशा तट से करीब 4,790 किमी तक का इलाका डेंजर जोन होगा. अब कौन सी मिसाइल टेस्ट होगी, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. मगर अनुमान लगाया जा रहा है कि लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के टेस्ट के लिए यह नोटम जारी किया गया है. माना जा रहा है कि ऐसा मिसाइल टेसस्ट होगा, जिसकी रेंज 5 हजार किलोमीटर से अधिक होगी. सूत्रों का कहना है कि अग्नि सीरीज की यह मिसाइल हो सकती है.

#Breaking: India’s notification for a likely long range missile test now stretches further into the Indian Ocean Region with a danger zone of ~ 4,790 km

 सोशल मीडिया पर क्या चर्चा?

सोशल मीडिया पर तो यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह परीक्षण भारत की अब तक की सबसे लंबी रेंज वाली मिसाइल का हो सकता है. चाहे जो भी मिसाइल हो, मगर इतना तय है कि यह कोई हाइपरसोनिक मिसाइल ही होगी. यह मिसाइल जमीन, हवा से लेकर समंदर तक से दागी जा सकती है. कुल मिलाकर यह मिसाइल इतनी घातक होगी कि दुश्मन पानी भी नहीं मांग पाएंगे. इस मिसाइल टेस्ट की एक और खास बात यह है कि यह देसी तकनीक से डेवलप होगी. भारत की ब्रह्मोस भी रूसी सहयोग से देसी तकनीक पर विकसित मिसाइल है. इसी ब्रह्मोस ने पाकिस्तान में तबाही मचाई थी. आतंकी तो आतंकी, शहबाज और मुनीर की भी नींद उड़ गई थी.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

August 15, 2025, 12:47 IST

homenation

ब्रह्मोस का बाप...भारत करने जा रहा घातक मिसाइल टेस्ट! हिंद महासागर में खलबली

Read Full Article at Source