Last Updated:August 15, 2025, 14:57 IST
Madan Dilawar News : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में अहम भूमिका निभाने वालीं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीरें अपनी कार्यालय में लगाई हैं. उनका यह क...और पढ़ें

जयपुर. राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एक बार फिर चर्चा में है. लेकिन इस बार वे अपने विवादित बयान नहीं बल्कि देशभक्ति के चलते चर्चा में है. दिलावर ने अपने सरकारी कार्यालय के कक्ष में केवल भारत माता का चित्र ही नहीं लगा रखा है बल्कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली दो महिला आर्मी ऑफिसर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के चित्र भी अपने कार्यालय में लगाएं हैं. इसकी वजह जानने की कोशिश की तो सामने आया की मां भारती में सब समाहित हैं.
राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सचिवालय स्थित सरकारी कार्यालय में अपने बैठने के स्थान के ऊपर भारत माता का चित्र लगाया है. वहीं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में शामिल रही कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीर भी लगा रखी है. यह ऑपरेशन पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए किया गया था. कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की सिग्नल कोर में अफसर हैं. वही विंग कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय वायु सेना में हेलीकॉप्टर पायलट हैं.
Rajasthan Politics : गोविंद सिंह डोटासरा मेरे अच्छे मित्र पर आचरण से बेईमान हैं- मदन दिलावर
प्रेरणा लेने लिए लगाया गया है
मंत्री मदन दिलावर ने इन दोनों महिला अधिकारियों की तस्वीर अपने कार्यालय में लगाकर देशभक्ति और देश की सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया है. दिलावर का कहना है कि यह कदम देश की बेटियों को प्रेरित करने और सशस्त्र बलों की उपलब्धियों को सम्मानित करने तथा प्रेरणा लेने लिए उठाया गया है. ये तस्वीरें न केवल इन दोनों अधिकारियों की उपलब्धियों को दर्शाती है, बल्कि देश के लिए उनके योगदान को भी सम्मानित करती है.
दिलावर की छवि एक कट्टर हिन्दुत्वादी नेता की है
शिक्षा मंत्री दिलावर ने इन तस्वीरों के माध्यम से आगन्तुकों को राष्ट्रप्रेम का संदेश देने के लिए नायाब तरीका निकाला है. दिलावर की छवि एक कट्टर हिन्दुत्वादी नेता की है. वे अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में और चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बार बार उन्होंने आलोचकों का मुंह बंद करने के लिए नायाब तरीका निकाला है. दिलावर के कार्यालय की यह तस्वीर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
August 15, 2025, 14:55 IST