रात 2 बजे कैसे टनल में पहुंचा युवक का शव, घुम गया RPF का दिमाग

2 days ago

Last Updated:August 15, 2025, 13:55 IST

RPF News: काली टी-शर्ट और नीली जींस पहने हुए। दाहिनी कलाई पर जलने के निशान। गुरुवार देर रात पार्क स्ट्रीट स्टेशन के पास इसी हालत में एक युवक का शव बरामद हुआ। इस घटना से मेट्रो रेल में सनसनी फैल गई है।

रात 2 बजे कैसे टनल में पहुंचा युवक का शव, घुम गया RPF का दिमागरात 2 बजे मेट्रो टनल में कैसे पहुंचा युवक का शव?

कोलकाता. काली टी-शर्ट, नीली जींस और दाहिनी कलाई पर जलने का गहरा निशान. गुरुवार देर रात पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन के पास बरामद हुआ एक युवक का शव कई अनसुलझे सवाल छोड़ गया.

घटना गुरुवार तड़के करीब 2 बजे की है, जब आरपीएफ की गश्त टीम एस्प्लेनेड और पार्क स्ट्रीट स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर गश्त कर रही थी. अचानक उन्होंने ट्रैक के किनारे युवक का शव देखा. यह शव टनल में पार्क स्ट्रीट स्टेशन से 200.5 मीटर और एस्प्लेनेड से 700 मीटर की दूरी पर पड़ा हुआ था.

क्या है मौत की वजह
सूचना मिलते ही मेट्रो कंट्रोल रूम ने न्यू मार्केट थाने को खबर दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में करंट लगना मौत की वजह बताई गई है लेकिन रहस्य यहीं से शुरू होता है

1- मेट्रो की सख़्त सुरक्षा परिधि के बावजूद युवक सुरंग में कैसे पहुंचा?
2- मौत से पहले वह किस रास्ते से गुज़रा?
3- सीसीटीवी में घटना कैद क्यों नहीं हुई?

इन सवालों ने मेट्रो और आरपीएफ को हैरत में डाल दिया है. फिलहाल आरपीएफ और पुलिस दोनों ही हर एंगल से जांच कर रहे हैं, लेकिन जवाबों से ज़्यादा सवाल सामने आ रहे हैं.

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

August 15, 2025, 13:55 IST

homewest-bengal

रात 2 बजे कैसे टनल में पहुंचा युवक का शव, घुम गया RPF का दिमाग

Read Full Article at Source