Last Updated:August 15, 2025, 18:15 IST देशवीडियो
Rahul Gandhi News: 1984 सिख विरोधी दंगों को लेकर सियासत एक बार फिर गरमा गई है. भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय और भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधा है. वजह स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में दंगों से जुड़े आरोपी जगदीश टाइटलर का राहुल गांधी के साथ मौजूद होना. अमित मालवीय ने सवाल उठाया कि कांग्रेस अपने अतीत से दूरी बनाने की बात करती है, लेकिन टाइटलर की मौजूदगी पुराने दाग मिटने नहीं देती. वहीं सिरसा ने तो इसे हिटलर और उसके जनसंहार के मास्टरमाइंड हेनरिक हिमलर से तुलना कर दी. उन्होंने कहा, जैसे हिटलर अपने कातिलों के साथ खड़ा होकर संदेश देता था कि वे उसके अपने हैं, वैसे ही राहुल गांधी का टाइटलर संग खड़ा होना भी यही संकेत देता है कि बीता हुआ कल चाहे जैसा हो, ये लोग उनके अपने हैं. कांग्रेस की ओर से इस पर अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इस मुद्दे ने 1984 की यादों को एक बार फिर सियासी बहस के केंद्र में ला दिया है.