Last Updated:August 15, 2025, 13:55 IST
79th Indepndence Day 2025: आज पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला से देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उनके अलग-अलग रूप देखने को मिला. कभी सिक्योरिटी के घेरे में तो कभी प्रशंसकों से तस्वीर लेते देखे गए. उन्होंने लाल किला परिसर में पहुंचे हर किसी से मिलने की कोशिश की.

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक लाल किला के प्राचीर से देशवासियों के साथ ही पूरी दुनिया को अपना संदेश दिया. ऑपरेशन सिंदूर से लेकर वैज्ञानिक-आर्थिक उत्थान की बात की. उन्होंने दुनिया और देश के दुश्मनों को साफ संदेश भी दिया.

रेड फोर्ट पर पीएम मोदी के कई रूप देखने को मिले. वे जब तिरंगे को सलामी दे रहे थे तो चेहरे पर पूरी गंभीरता और दृढ़ता झलक रही थी. उन्होंने अपने स्पीच में विकसित भारत की तस्वीर भी पेश की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब लाल किले की प्राचीर पर पहुंचे तो उनकी शैली देखते ही बन रही थी. उन्होंने अपने अनोखे अंदाज में वहां मौजूद जनसमूह का अभिवादन किया. उनकी एंट्री भी लाजवाब रही.

पीएम मोदी लाल किला में देश के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों से मुलाकात की. वे जब उनलोगों के बीच जा पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. लोगों ने अपने-अपने फोन निकालकर सेल्फी लेने लगे.

लाल किला परिसर में पीएम मोदी का आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था. वे राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद कड़ी सुरक्षा के साथ लाल किला पहुंचे. वहां उन्होंने अपने ही अंदाज में एंट्री की.

ऐतिहासिक लाल किले पर आजादी के उत्सव का अनोखा रंग दिखा. पूरा माहौल राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत था. उसपर प्रधानमंत्री के अनोखे अंदाज ने माहौल को और भी बेहतरीन बना दिया.

लाल किला पर इस बार अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब महिला सैन्य अधिकारी ने पीएम मोदी को तिरंगा झंडा फहराने में मदद की. झंडारोहण होते ही राष्ट्रगान से माहौल गुंजायमान हो गया.