लाल किला पर कैसा रहा आजादी का जश्‍न, तस्‍वीरों में दिखा भारत का असली रंग

2 days ago

Last Updated:August 15, 2025, 13:55 IST

79th Indepndence Day 2025: आज पूरा देश आजादी का जश्‍न मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्‍ली के ऐतिहासिक लाल किला से देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उनके अलग-अलग रूप देखने को मिला. कभी सिक्‍योरिटी के घेरे में तो कभी प्रशंसकों से तस्‍वीर लेते देखे गए. उन्‍होंने लाल किला परिसर में पहुंचे हर किसी से मिलने की कोशिश की.

79th indepndence day 2025

भारत के 79वें स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक लाल किला के प्राचीर से देशवासियों के साथ ही पूरी दुनिया को अपना संदेश दिया. ऑपरेशन सिंदूर से लेकर वैज्ञानिक-आर्थिक उत्‍थान की बात की. उन्‍होंने दुनिया और देश के दुश्‍मनों को साफ संदेश भी दिया.

9th Indepndence Day 2025

रेड फोर्ट पर पीएम मोदी के कई रूप देखने को मिले. वे जब तिरंगे को सलामी दे रहे थे तो चेहरे पर पूरी गंभीरता और दृढ़ता झलक रही थी. उन्‍होंने अपने स्‍पीच में विकसित भारत की तस्‍वीर भी पेश की.

79th Independence Day celebration in Delhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब लाल किले की प्राचीर पर पहुंचे तो उनकी शैली देखते ही बन रही थी. उन्‍होंने अपने अनोखे अंदाज में वहां मौजूद जनसमूह का अभिवादन किया. उनकी एंट्री भी लाजवाब रही.

79th Indepndence Day 2025

पीएम मोदी लाल किला में देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से आए लोगों से मुलाकात की. वे जब उनलोगों के बीच जा पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. लोगों ने अपने-अपने फोन निकालकर सेल्‍फी लेने लगे.

79th Indepndence Day 2025

लाल किला परिसर में पीएम मोदी का आत्‍मविश्‍वास देखते ही बन रहा था. वे राजघाट में महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद कड़ी सुरक्षा के साथ लाल किला पहुंचे. वहां उन्‍होंने अपने ही अंदाज में एंट्री की.

Indepndence Day

ऐतिहासिक लाल किले पर आजादी के उत्‍सव का अनोखा रंग दिखा. पूरा माहौल राष्‍ट्रप्रेम से ओतप्रोत था. उसपर प्रधानमंत्री के अनोखे अंदाज ने माहौल को और भी बेहतरीन बना दिया.

79th indepndence day 2025

लाल किला पर इस बार अनोखा दृश्‍य देखने को मिला, जब महिला सैन्‍य अधिकारी ने पीएम मोदी को तिरंगा झंडा फहराने में मदद की. झंडारोहण होते ही राष्‍ट्रगान से माहौल गुंजायमान हो गया.

First Published :

August 15, 2025, 13:55 IST

homenation

लाल किला पर कैसा रहा आजादी का जश्‍न, तस्‍वीरों में दिखा भारत का असली रंग

Read Full Article at Source