सड़क एक…शिलान्यास दो! बिहार में JDU MLC और RJD MLA की अजब राजनीति, जनता हैरान

2 days ago

Last Updated:August 20, 2025, 15:56 IST

Bhojpur News: भोजपुर के जगदीशपुर में JDU MLC भगवान सिंह कुशवाहा और RJD विधायक राम विशुन लोहिया ने एक ही सड़क का दो बार शिलान्यास किया, जिससे अधिकारियों की लापरवाही उजागर हुई है.

सड़क एक…शिलान्यास दो! बिहार में JDU MLC और RJD MLA की अजब राजनीति, जनता हैरानभोजपुर में जदयू एमएलसी और राजद एमएलए सड़क का शिलान्यास करते.

भोजपुरः भोजपुर जिला के जगदीशपुर में अजब- गजब मामला सामने आया है. एक ही सड़क को दो बड़े जनप्रतिनिधियों ने एक ही सड़क का शिलान्यास एक ही दिन में दो बार कर दिया है. अधिकारियों की लापरवाही से एक एमलसी और एक एमलए कि किरकिरी हो गई. मामला जगदीशपुर का है जहां सड़क एक, दिन एक, गांव एक. लेकिन जदयू के एमएलसी भगवान सिंह कुशवाहा व राजद विधायक राम विशुन लोहिया ने सड़क निर्माण के लिए मंगलवार को अलग-अलग शिलान्यास किया.

एक ही सड़क का दो बार शिलान्यास

दोनों के शिलान्यास पट्ट में योजना का नाम व प्राक्कलन राशि अलग-अलग है, लेकिन सड़क एक ही है. भले ही योजना अलग-अलग हैं. यह प्रकरण मुख्यमंत्री सड़क विस्तार योजना से एलएईओ-2 के तहत जगदीशपुर विधानसभा में कंवरा गांव का है. एक दैनिक अखबार में छपे अधिकारी के मुताबिक एलएईओ ने भी माना कि सड़क एक है. लेकिन दोनों के कनीय अभियंता अलग-अलग होने से दो योजना खुल गई. सुबह एमएलसी ने 10 लाख 83800 रुपए से कंवरा गांव में शिवजी सिंह के घर से करिया राम के घर होते दलित टोला तक बनने वाले पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. दोपहर में विधायक ने 8 लाख 70 100 रुपए से कंवरा गांव में हीरा सिंह के घर से बबन राम (महादलित मुहल्ला) के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया.

एक ही सड़क का दो अलग-अलग शिलापट

ग्रामीणों ने बताया कि जिस सड़क का निर्माण होना है, वह सड़क उतर दिशा से शुरू होकर पूरब घूमकर दक्षिण दिशा की ओर है. एमएलसी ने करिया राम के घर के निकट कुएं के समीप और विधायक ने एमएलसी के शिला-पट्ट से लगभग 12 फीट दूरी पर चबूतरा के समीप शिलान्यास किया.12-15 फीट की दूरी पर अलग- अलग शिलान्यास और शिला-पट्ट लगाया गया है.

JDU MLC और RJD विधायक ने किया शिलान्यास

जगदीशपुर के कंवरा गांव में एक ही सड़क का शिलान्यास JDU MLC भगवान सिंह कुशवाहा और RJD विधायक राम विशुन लोहिया ने अलग-अलग किया. हालांकि अधिकारी इस सवाल पर भी घिर रहे है कि एक ही सड़क का राशि दो योजनाओं में अलग-अलग कैसे हो गई. MLC ने 10.83 लाख की सड़क का शिलान्यास किया, जबकि विधायक ने 8.70 लाख की.दोनों के शिलान्यास पट्टों पर योजना के नाम भी अलग थे. अधिकारियों ने भी मानी गलती स्थानीय LAEO ने स्वीकार किया कि सड़क एक ही है, लेकिन दो जूनियर इंजीनियरों के कारण दो योजनाएं खुल गई हैं.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 20, 2025, 15:56 IST

homeajab-gajab

सड़क एक…शिलान्यास दो! बिहार में JDU MLC और RJD MLA की अजब राजनीति, जनता हैरान

Read Full Article at Source