1 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी, 21 हजार पास, अब आगे क्या? जानिए करियर ऑप्शन

1 month ago

नई दिल्ली (ICAI CA Final Result November 2024). आईसीएआई सीए फाइनल रिजल्ट नवंबर 2024 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने कल यानी 26 दिसंबर 2024 को देर रात सीए फाइनल ग्रुप 1, ग्रुप 2 और ग्रुप 3 के नतीजे जारी कर दिए थे. अभ्यर्थी आईसीएआई सीए फाइनल रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट icai.org और icai.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

आईसीएआई सीए फाइनल रिजल्ट नवंबर 2024 के साथ ही टॉपर लिस्ट भी जारी की गई है. इस साल हैदराबाद के हेरंब माहेश्वरी और तिरुपति के ऋषभ ओस्तवाल आर ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. इन दोनों ही अभ्यर्थियों ने 600 में से कुल 508 अंक हासिल किए हैं (ICAI CA Final Result). इस हिसाब से इनका परसेंटेज 84.86 बना है. तीसरे नंबर पर 83.50 प्रतिशत के साथ अहमदाबाद की रिया कुंजनकुमार शाह और चौथे नंबर पर 82.17% के साथ कोलकाता की किंजल अजमेरा हैं.

ICAI CA Result 2024: कितने पास, कितने फेल?
इस साल 1 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा दी थी. देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल इस एग्जाम में 21 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इनमें से 11500 कैंडिडेट्स ने चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए क्वॉलिफाई किया है. नीचे टेबल में दिए गए आंकड़ों से रिजल्ट को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं.

क्रमांकग्रुपकुल अभ्यर्थीपास अभ्यर्थीपास परसेंटेज
1ग्रुप 1669871125316.8
2ग्रुप 2494591056621.36
3दोनों ग्रुप30763413413.44

ICAI CA Final Result: सीए रिजल्ट के बाद क्या है करियर ऑप्शन?
आईसीएआई सीए फाइनल रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थी आईसीएआई के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके अलावा कैंडिडेट्स मेंबरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं, अन्य करियर ऑप्शन तलाश सकते हैं या DISA और CFA जैसे स्पेशलाइजेशन कोर्स भी कर सकते हैं. सीए परीक्षा जितनी कठिन है, उतना ही मुश्किल है इस क्षेत्र में करियर बना पाना. इसलिए कई अभ्यर्थी परीक्षा में सफल होने के बाद भी स्पेशलाइजेशन कोर्स करते हैं.

यह भी पढ़ें- क्यों चर्चा में हैं Brain rot, Maori haka और Demure? जानिए इन शब्दों के अर्थ 

CA Career Options: सीए करियर ऑप्शन 2024
आईसीएआई सीए मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं. जानिए सीए के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन.

CA Jobs: निजी क्षेत्र में करियर विकल्प
1- ऑडिटर: सीए फाइनल पास करने के बाद आप किसी भी कंपनी में ऑडिटर के रूप में काम कर सकते हैं.
2- फाइनेंशियल एनालिस्ट: वित्तीय विश्लेषण और योजना बनाने में विशेषज्ञता हासिल करनी होगी.
3- फाइनेंशियल कंसल्टेंट: व्यवसायों और व्यक्तियों को फाइनेंस से संबंधित सलाह दे सकते हैं.
4- अकाउंटेंट: किसी भी कंपनी में अकाउंटेंट के तौर पर काम कर सकते हैं और वित्तीय लेखांकन और टैक्स का प्रबंधन कर सकते हैं.

CA Sarkari Jobs: सार्वजनिक क्षेत्र में करियर विकल्प
1- सरकारी ऑडिटर: सरकारी संगठनों में ऑडिटर के रूप में काम कर सकते हैं.
2- सरकारी अकाउंटेंट: सरकारी संगठनों में अकाउंटेंट के तौर पर काम कर सकते हैं.
3- टैक्स अधिकारी: आयकर विभाग में टैक्स ऑफिसर के रूप में काम कर सकते हैं.

CA Career Paths: शिक्षा और अनुसंधान में करियर विकल्प
1- प्रोफेसर/लेक्चरर: विश्वविद्यालयों या कॉलेजों में प्रोफेसर या लेक्चरर के रूप में काम कर सकते हैं.
2- शोधकर्ता: फाइनेंस रिसर्च में शोधकर्ता के तौर पर काम कर सकते हैं.

CA Careers: अन्य करियर विकल्प
1- व्यवसाय शुरू करना: अपनी खुद की अकाउंटिंग और ऑडिटिंग फर्म शुरू कर सकते हैं.
2- वित्तीय सेवाएं: बीमा, म्यूचुअल फंड और शेयर ब्रोकिंग के क्षेत्र में काम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- IIM में सिर्फ एमबीए ही नहीं, होते हैं ये भी कोर्स, मिल जाएगा लाखों का पैकेज

Tags: ICAI result, Sarkari Naukri, Sarkari Result

FIRST PUBLISHED :

December 27, 2024, 09:55 IST

Read Full Article at Source