1 साल से ज्यादा अनुभव पर 50 लाख सैलरी, साथ में फ्लाइट का टिकट+होटल स्टे फ्री

3 weeks ago

Last Updated:October 03, 2025, 13:30 IST

Private Naukri: प्राइवेट नौकरी करने के इच्छुक युवा इंजीनियर्स के लिए शानदार अवसर आया है. हैदराबाद में स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी ने 50 लाख तक के पैकेज पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है.

1 साल से ज्यादा अनुभव पर 50 लाख सैलरी, साथ में फ्लाइट का टिकट+होटल स्टे फ्रीPrivate Naukri: सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी में सैलरी के साथ ही अन्य फायदे भी मिलेंगे

नई दिल्ली (Private Naukri). प्राइवेट मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है. ServiceNow नामक कंपनी ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर (IC2) रोल के लिए आवेदन मंगवाए हैं. इस निजी नौकरी में शानदार सैलरी के साथ ही कई अन्य फायदे भी मिलेंगे. इसमें जॉइनिंग बोनस, फ्लाइट टिकट, रीलोकेशन बोनस और होटल में स्टे जैसी सहूलियतें शामिल हैं. इस प्राइवेट नौकरी से जुड़ी सभी डिटेल्स https://careers.servicenow.com/jobs/ पर चेक कर सकते हैं.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की यह वैकेंसी कंपनी की हैदराबाद लोकेशन के लिए है. इस शहर के लिए सीनियर सर्विसनाउ डेवलपर, स्टाफ सॉल्यूशन आर्किटेक्ट और सीनियर प्लेटफॉर्म एडमिनिस्ट्रेटर जैसे पदों पर भी भर्ती चल रही है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर पद के लिए आवेदकों को 4 राउंड के इंटरव्यू पास करने होंगे. चारों राउंड्स में अलग-अलग तरह के थ्योरी और प्रैक्टिकल सवाल पूछे जाएंगे. चयनित उम्मीदवारों को 50 लाख तक की सैलरी मिलेगी. इसके लिए 1 साल से ज्यादा के अनुभव वाले अप्लाई कर सकते हैं (Private Jobs).

ServiceNow Software Engineer Salary: सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी

ServiceNow में सॉफ्टवेयर इंजीनियर (आईसी2) की सैलरी 50 लाख+ सीटीसी (सालाना) बताई जा रही है. इसमें बेस सैलरी 23 लाख रुपये सालाना के करीब है (पीएफ और ग्रेच्युटी हटाकर). पीएफ और ग्रेच्युटी मिलाकर 1,54,000 रुपये मिलेंगे. अगर आप किसी दूसरे शहर से हैदराबाद शिफ्ट होंगे तो रीलोकेशन बोनस के तौर पर 20 हजार रुपये, एयर टिकट्स और 15 दिनों का होटल स्टे मिलेगा. इसके अलावा 2,30,000 रुपये का बोनस भी मिलेगा (बेस सैलरी का 10%).

Software Engineer Interview: सॉफ्टवेयर इंजीनियर का इंटरव्यू कैसे होगा?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर का इंटरव्यू 4 चरणों में लिया जाएगा. अप्लाई करने से पहले आप पूरी प्रक्रिया नीचे समझ सकते हैं (ये संभावित सवाल हैं. आप इनके हिसाब से तैयारी कर सकते हैं)-

राउंड 1 – डीएसए (DSA)
• लिंक्ड लिस्ट से Nth नोड हटाएं.
• स्टॉक खरीदने और बेचने का सही समय क्या है (वेरिएशन)

राउंड 2 – डीएसए + जेएस
• लिंक्ड लिस्ट में साइकिल डिटेक्ट करें.
• साइकिल स्टार्ट नोट ढूंढें
• जावास्क्रिप्ट कॉन्सेप्ट

राउंड 3 – कोडिंग + अनुभव
• स्ट्रिंग आधारित कोडिंग
• पास्ट प्रोजेक्ट डिस्कशन

राउंड 4 – सिस्टम डिजाइन + बिहेवियरल
• DB design for entities with multiple stages, evaluations & results (supporting retries/outcomes)
• अनुभव + बिहेवियरल सवाल

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

October 03, 2025, 13:30 IST

homecareer

1 साल से ज्यादा अनुभव पर 50 लाख सैलरी, साथ में फ्लाइट का टिकट+होटल स्टे फ्री

Read Full Article at Source