10 साल की शादी, बच्चे की चाहत, पत्नी ने बाइक तक छीन ली, फिर शख्स का खौफनाक कदम

2 hours ago

Last Updated:August 28, 2025, 15:54 IST

Begusarai News: बेगूसराय के राजौरा में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सबको हिलाकर रख दिया. पत्नी के मायके भागने और सोने-नकदी चुराने से आहत पति ने कुएं में कूदकर जान दे दी. गांव में मिलनसार व्यक्ति की इस दर्दनाक मौत...और पढ़ें

10 साल की शादी, बच्चे की चाहत, पत्नी ने बाइक तक छीन ली, फिर शख्स का खौफनाक कदमरजौरा के पूर्व मुखिया टुनटुन राय ने घटना की जानकारी दी.

बेगूसराय. 10 साल की शादी, बच्चे की चाहत और पत्नी का बाइक तक छीन लेना-पति का तनाव चरम पर पहुंच गया और उसने खौफनाक कदम उठा लिया. घटना बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौरा गांव की है. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. 32 वर्ष के नीतीश कुमार ने घर से 1 किमी दूर कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. बताया जाता है कि पत्नी विभा कुमारी के छह महीने पहले मायके भागने और सोने-नकदी चुराने से नीतीश गहरे तनाव में था. स्थानीय लोगों ने उसे कुएं में कूदते देखा और सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शादी, बच्चे की चाहत और टूटता रिश्ता

नीतीश कुमार की शादी 10 साल पहले वीरपुर प्रखंड के मैदा वभनगामा गांव की विभा कुमारी से हुई थी. लेकिन दंपती को बच्चा नहीं हुआ, जिसके चलते दोनों के बीच तनाव बढ़ता गया. चाचा अशोक चौधरी के मुताबिक, नीतीश इलाज कराने को तैयार था पर दोनों ने कभी डॉक्टर से संपर्क नहीं किया. बीमारी पति में थी या पत्नी में यह साफ नहीं हुआ. बच्चे की कमी और बार-बार के झगड़ों ने रिश्ते को कमजोर कर दिया और अंत बेहद दुखदायी हुआ.

पत्नी का मायके जाना, सोना और बाइक की चोरी

छह महीने पहले विभा मायके चली गई और 50 ग्राम से ज्यादा सोने की ज्वेलरी, नकदी और सामान साथ ले गई. नीतीश ने उसे मनाने की कोशिश की और मायके गया, लेकिन विभा ने न सिर्फ लौटने से इनकार किया, बल्कि उसकी बाइक भी छीन ली. बताया जाता है कि इस अपमान और आर्थिक नुकसान ने नीतीश को मानसिक रूप से तोड़ दिया. चाचा अशोक ने बताया कि नीतीश मिलनसार था, लेकिन पत्नी की बेवफाई ने उसे गहरे अवसाद में धकेल दिया.

आखिरी कदम और परिजनों का कोहराम

बुधवार शाम 6 बजे नीतीश घर से निकला, पर किसी को नहीं पता था कि वह कुएं की ओर जा रहा है. आबादी वाले इलाके में लोगों ने उसे कुएं में कूदते देखा और तुरंत बचाने की कोशिश की. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. परिजनों में कोहराम मच गया. नीतीश अपने पिता किरणदेव का इकलौता बेटा था और गांव में नीतीश की सादगी की प्रशंसा हर कोई करता है.

पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई

मुफस्सिल थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने मौके पर जांच शुरू की और परिजनों के बयान दर्ज किए. थानाध्यक्ष ने कहा, परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. इस घटना ने न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे राजौरा में शोक की लहर फैला दी है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Begusarai,Bihar

First Published :

August 28, 2025, 15:54 IST

homebihar

10 साल की शादी, बच्चे की चाहत, पत्नी ने बाइक तक छीन ली, फिर शख्स का खौफनाक कदम

Read Full Article at Source