Last Updated:March 19, 2025, 22:24 IST
Maha Kumbh Arrangements: सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अभी भी 1000 हिंदू लापता हैं और सरकार उनका पता लगाने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है....और पढ़ें

अखिलेश यादव ने दावा किया कि महाकुंभ के बाद से 1000 हिंदू अब भी लापता हैं. (Image:PTI)
नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को महाकुंभ मेले को लेकर गंभीर चिंताएं जताईं और भाजपा सरकार से जवाब मांगा. सपा प्रमुख ने दावा किया कि प्रयागराज में हुए इस भव्य धार्मिक महाकुंभ आयोजन के बाद लगभग 1,000 हिंदू अभी भी लापता हैं. अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर उन्हें खोजने के लिए पर्याप्त प्रयास न करने का आरोप लगाया. अखिलेश यादव ने सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ‘यह अच्छी बात है कि हम सभी महाकुंभ और कुंभ को बार-बार याद करते हैं… सबसे बड़ा सवाल यह है कि महाकुंभ के आयोजन के लिए भारत सरकार ने कितना बजट दिया? मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केवल यह व्यवस्था कर रहे थे कि वाहन कहां पार्क किए जाएंगे. लोगों को रोका जा रहा था, उन्हें सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही थी.’
‘लापता लोगों के पोस्टर हटाए जा रहे हैं’
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार से लापता लोगों के परिवारों की मदद करने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि ‘भाजपा और उसके लोगों को कम से कम उन भक्तों के परिवारों की मदद करनी चाहिए जिनके परिवार के सदस्य खो गए हैं. अभी भी लगभग 1,000 हिंदू लापता हैं. भाजपा को लापता 1,000 हिंदुओं की जानकारी उनके परिवारों को देनी चाहिए. अभी भी प्रयागराज में पोस्टर लगे हुए हैं. यह दुखद है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार उन पोस्टरों को हटा रही है. सरकार को कम से कम उन 1,000 हिंदुओं को खोजने की कोशिश करनी चाहिए जो लापता हैं.’
वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस की भूमिका पर सवाल
अखिलेश यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस की भूमिका और प्रबंधन की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि ‘क्या कोई कल्पना कर सकता है कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री वाहन पार्किंग की व्यवस्था कर रहे थे? कई आईपीएस अधिकारी भक्तों को रोक रहे थे और कह रहे थे कि उनके पास उचित व्यवस्था नहीं है.’ इसके अलावा, उन्होंने वित्तीय पहलू पर सवाल उठाया और यूपी सरकार से पूछा कि महाकुंभ के लिए केंद्र से कितनी धनराशि मिली थी.
शंभू और खनौरी बॉर्डर से खदेड़े गए किसान, पंजाब पुलिस के बुलडोजर एक्शन से उठा सियासी बवंडर
पीएम मोदी ने की महाकुंभ की प्रशंसा
एक दिन पहले, पीएम मोदी ने महाकुंभ की प्रशंसा की, इसकी तुलना अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक से की. उन्होंने लाखों लोगों के इस जमावड़े को भारत की राष्ट्रीय चेतना और एकता का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि ‘व्यक्तिगत अहंकार को छोड़कर, लोगों ने ‘वयम्’ (सामूहिक हम) की भावना को अपनाया, न कि ‘मैं’ (व्यक्तिगत मैं). विभिन्न राज्यों के लोग पवित्र त्रिवेणी का हिस्सा बने.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 19, 2025, 22:24 IST